ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई. शिव सेना ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने का प्रस्ताव दिया था। शिव सेना के मुख पत्र सामना में कल पार्टी सांसद संजय राउत ने लिखा कि उन्होंने पवार से पूछा था कि क्या वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) में शामिल होने जा रहे हैं जिस पर पवार ने कहा कि मीडिया ने यह अफवाह फैलायी है। उन्होंने लिखा कि पवार ने उन्हें बताया कि मोदी के साथ उनकी बैठक सांसद सुप्रिया सुले की उपस्थिति में हुयी थी। राउत ने पवार के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी ने बैठक में सुप्रिया सुले को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने का प्रस्ताव किया था, जिस पर सुश्री सुले ने कहा था कि भाजपा में शामिल होने वाली वह सबसे अंतिम व्यक्ति होंगी। राउत ने दावा करते हुए कहा कि राकांपा के नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि श्री पवार ने कहा कि उनका रूख स्पष्ट है हालांकि इस तरह की खबरें भ्रम पैदा करने लिए फैलायी जा रही हैं।

गौरतलब है कि राकांपा ने गत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के तुरंत बात कहा था कि भाजपा को बिना शर्त बाहर से समर्थन देने के लिए वह तैयार हैं। भाजपा पूर्ण बहुमत से 23 सीट पीछे रह गयी थी। राउत ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि यह पार्टी कांग्रेस का आधुनिक अवतार है जो हर तरह मामलों में संलिप्त है। सूत्रों का कहना है कि शिवसेना के हालिया बयानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खुश नहीं हैं। शिवसेना बार-बार भाजपा से समर्थन वापस लेने की धमकी देती है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि शिवसेना समर्थन वापस लेती है, तो भाजपा एनसीपी से हाथ मिला सकती है। हालिया विधानसभा और म्युनिसिपल चुनावों में भाजपा की शानदार कामयाबी ने पार्टी नेताओं का हौसला बढ़ा दिया है। यही वजह है कि बार-बार आक्रामक बयानों के द्वारा शिवसेना दबाव की राजनीति बनाती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख