ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

आइजोल: तेलंगाना के बाद अब मिजोरम को भी नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। आज (8 दिसंबर) जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार (7 दिसंबर) को लालदुहोमा के शपथ ग्रहण समारोह की पूरी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि "लालदुहोमा के अलावा उनके मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य भी शुक्रवार को शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति लालदुहोमा के अलावा अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। बताया गया है कि सुबह 11 बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा।"

उन्होंने बताया कि "अगर मौसम ठीक रहा तो लालदुहोमा का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन परिसर में आयोजित किया जाएगा, लेकिन मौसम ठीक नहीं रहने की स्थिति में कार्यक्रम विधानसभा के एनेक्सी भवन में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि आइजोल में गुरुवार को भी भारी बारिश हुई थी।"

बता दें कि मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा है और राज्य में मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री ही हो सकते हैं।

27 सीटों पर जेडपीएम ने दर्ज की थी जीत

ऐसे में माना जा रहा है कि लालदुहोमा अपनी कैबिनेट में 12 ही मंत्री रखेंगे। इससे पहले विधानसभा चुनाव में जेडपीएम ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था। उसे 40 में से 27 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं एमएनएफ को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। एमएनएफ खाते में महज 10 सीटें ही आई थीं।

जोरमथंगा ने 30 साल बाद दिया इस्तीफा

इससे पहले मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की करारी हार की वजह से मंगलवार (5 दिसंबर) को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने करीब 33 साल बाद पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ा है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा था कि पार्टी के अध्यक्ष के रूप में चुनावी हार के लिए मैं नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख