ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

जयपुर: उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक उथल पुथल के बीच भारतीय जनता पार्टी के 27 विधायकों ने जयपुर में गुरुवार को होली का त्यौहार मनाया। उत्तराखंड के रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान ने बताया कि ‘हम लोगों ने आज जयपुर में होली का त्योहार मनाया और जयपुर के दर्शनीय स्थलों को देखने जा रहे हैं। कल हम लोग अजमेर के पुष्कर तीर्थ स्थल जाएंगे।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी उतराखंड में सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी और वहां चल रहा राजनीति सकंट खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व रणनीति तय कर रहा है। उत्तराखंड से जयपुर पहुंचे 27 विधायक जयपुर-अजमेर रोड पर एक होटल में रुके हुए हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस के आठ बागी विधायक दो दिन पूर्व जयपुर में एक निजी फार्म हाउस में थे और वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

इसमें विजय बहुगुणा शामिल नहीं थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख