ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

बाड़मेर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने जनता का पैसा जनता के विकास कार्य पर ही खर्च किया है और बिना भेदभाव के प्रत्येक जाति को गले लगाया है। राजे अपनी राजस्थान गौरव यात्रा के तहत बाड़मेर जिले के गुढामालानी में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि जब मन में इच्छा शक्ति और ईमानदारी से काम करने का संकल्प हो तो संसाधनों की कमी नहीं रहती और जब काम होता हुआ दिखता है तो लोग भी साथ आते हैं।

उन्होंने कहा,‘‘हमने पूरी पारदर्शिता के साथ कुशल प्रबन्ध कर जनता का पैसा जनता के विकास कार्य पर ही खर्च किया है और बिना भेदभाव के प्रत्येक जाति को गले लगाया है।’’ उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी पिछड़े समझे जाने वाले बाड़मेर जैसे जिले आज विकास यात्रा में आगे निकल चुके हैं। उन्होंने उनकी सरकार द्वारा बालिका एवं महिला कल्याण, महिला सुरक्षा, किसान, सैनिक कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं बिजली-पानी जैसे क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यो की जानकारी दी।

उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की और उन्हें मिले लाभ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गुढ़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नर्मदा-गुढामालानी जल परियोजना में क्षेत्र के 263 गांवों को मीठा पानी देने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि पचपदरा में रिफाइनरी पर काम शुरू हो चुका है जिसे मौके पर जाकर देखा जा सकता है और जल्द ही यहां पेट्रोलियम स्कूल शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने जैन संत तरूण सागर के निधन पर दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा के तहत शनिवार को थार के इस इलाके में कुल तीन सभाएं की।

राजे को बाड़मेर में दिखाए काले झंडे

सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजामों के बावजूद राजस्थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे को बाड़मेर में शनिवार को आयोजित एक जनसभा में विरोध में नारे लगाये और काले झंडे दिखाए गए। पुलिस ने इन लोगों पकड़ लिया और उन्‍हें सभा स्‍थल से बाहर ले गयी। राजे ने भी अपने संबोधन में इस घटना का जिक्र किया। राजे अपनी राजस्‍थान गौरव यात्रा के तहत यहां आई थीं। जनसभा में राजे ने जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया सभा स्‍थल में मौजूद कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाते हुए ‘उनके खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों पकड़ लिया और सभास्‍थल से बाहर ले गयी।

अपने संबो‍धन में घटना का जिक्र करते हुए राजे ने कहा कि समाज में तरह-तरह के लोग होते है और ऐसे लोग आपको मिल ही जायेगे। उन्‍होनें कहा कि यह दुनियादारी है लेकिन चार लोग मिलकर किसी प्रदेश के विकास को नहीं रोक सकते।

गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री की सभा को लेकर बाड़मेर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्‍यवस्‍था में तैनात किया गया था। कड़ी सुरक्षा जांच के बाद लोगों को सभा स्‍थल पर जाने दिया जा रहा था। काले कपड़े पहने किसी भी व्‍यक्ति को सभा स्‍थल में प्रवेश नहीं दिया गया। उनके कपड़े सभा स्‍थल से बाहर रखवाने के बाद ही उन्‍हे सभा स्‍थल में जाने दिया गया। इतने कड़े सुरक्षा बंदोबस्‍तों के बावजूद कुछ लोग काले झण्‍डे लेकर सभास्‍थल तक जाने में सफल हो गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख