अंबाला: अंबाला सेंट्रल जेल में गैंगवार की खबर है. प्रारंभिक खबर के मुताबिक गैंगवार में करीब 80 कैदियों को चोटें आई हैं। ये गैंगवार लोरेंस और भूप्पी राणा गैंग के बीच हुई है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। खबर के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। उल्लेखनीय है कुछ दिन पहले लुधियाना सेंट्रल जेल मेंं भी जमकर हंगामा हुआ।
जानकारी के अनुसार, अंबाला सेंट्रल जेल में 20 कैदियों और बंदियों को ले जाया जा रहा था, तभी कैदी हेड वार्डर सुरेश व अन्य स्टाफ मेंबर्स से भिड़ गए। इतने में भूप्पी राणा गैंग के सदस्य आ गए और वहां मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से एक दूसरे पर जमकर ईंटें फेंकी गई। बीच बचाव में जेल प्रशासन और कर्मियों से भी मारपीट की। इससे कई कर्मियों को भी चोटें आईं। मौके पर पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. बताया जा रहा है कि करीब 80 बंदियों और कैदियों को चोट आई।