अंबाला: रेलवे मंडल प्रबंधक (डीआरएम) ने लुधियाना से अंबाला आ रही एक पैसेंजर ट्रेन के अंबाला शहर स्टेशन पर कल रात सिग्नल जंप करने के कारण ट्रेन के चालक और गार्ड को आज निलंबित किया। रेलवेे सूत्रों के अनुसार ड्राइवर व गार्ड को रेड सिग्नल क्रॉस करने के आरोप मेें ससपेंड कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार कल रात लुधियाना से अंबाला आ रही पैसेंजर ट्रेन जब अंबाला शहर स्टेशन पर पंहुची तो ड्राइवर रेड सिग्नल को पार कर गए। इस बात की जानकारी जब स्टेशन मास्टर को लगी तो उन्होंने पीछे से आ रही दूसरी रेल गाडिय़ों को दूसरे ट्रैक पर डाइवर्ट कर दिया और इस बात की सूचना आला अधिकारियों को दे दी।
डीआरएम दिनेश शर्मा ने आज तुरंत प्रभाव से ड्राइवर राजमल व गार्ड को ससपेंड कर दिया।
शर्मा नेे बताया कि मामले की जांच की जायेगी व दोषी पाए जाने पर विभागीय कारवाई भी की जायेगी।