करनाल. बलात्कार मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जबरदस्त संज्ञान लिया है। अपनी सरकार को बदनामी से बचाने के लिए उन्होंने शनिवार को अहम घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में 12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले को फांसी की सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके लिए जल्द ही प्रदेश सरकार सख्त कानून लेकर आ रही है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अदालत से भी अपील करेंगे कि ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हों और एक-डेढ़ साल में ही ऐसे मामलों में न्यायालय फैसला सुनाएं, ताकि ऐसी प्रवृति वाले व्यक्तियों में भय का माहौल बना रहे।
मुख्यमंत्री शनिवार को करनाल में करीब 225 करोड़ रुपये से बनने वाली नई चीनी मिल का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।