ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: साइक्लोन 'मिगजॉम' की वजह से चेन्नई मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार सुबह तमिलनाडु के दस जिलों में मध्यम बारिश, हल्की आंधी और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है। चेन्नई, तिरुवल्लुर में हल्की आंधी और बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।

चेन्नई मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार सुबह तमिलनाडु के दस जिलों में मध्यम बारिश, हल्की आंधी और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है। चेन्नई, तिरुवल्लुर में हल्की आंधी और बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि सोमवार रात 9 बजे तक चक्रवात के केंद्र के पास हवा की स्पीड 90-100 किमी प्रति घंटा और आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और प्रकाशम जिलों में 70-80 किमी प्रति घंटा थी।

चक्रवात उत्तर की तरफ बढ़ रहा है, इसलिए तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों के पास हवा की स्पीड धीरे-धीरे कम होकर करीब 50-60 किमी प्रति घंटा हो गई है।

नई दिल्‍ली: भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त देकर हिंदी भाषी राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। विधानसभा चुनावों के नतीजों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को और मजबूती देने वाला और 2024 के लोकसभा चुनावों का माहौल तैयार करने वाला माना जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस ने उम्‍मीद का दामन नहीं छोड़ा है। कांग्रेस का मानना है कि विधानसभा चुनाव में उन्‍हें हार जरूर मिली है, लेकिन जनता का साथ उनसे छूटा नहीं है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "यह सच है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक़ नहीं आए हैं। लेकिन वोट शेयर के मामले में कांग्रेस भाजपा से ज़्यादा दूर नहीं है। दरअसल, इस अंतर को मिटाया जा सकता है। ये आंकड़े वापसी के लिए आशा और उम्मीद जगाते हैं।"

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर बताया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के वोट प्रतिशत में कितना अंतर रहा।

नर्ई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संसद का शीतकालीन सत्र आज 04 दिसंबर सोमवार से शुरू हो गया है। लोकसभा के सदन के आज आहूत होते ही सदन में विपक्ष यानि इंडिया गठबंधन के सांसदों ने प्ले कार्ड पर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी लिखकर सदन में दिखाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरड़ा ने विपक्षी सदस्यों को चेतावनी दी कि नये नियमों के मुताबिक प्लेकार्ड सदन में प्रतिबंधित हैं। लिहाजा आप इन्हें लेकर सदन से बाहर निकल जाएं।

उन्होंने कहा, सदन में प्लेकार्ड नहीं चलेगा... आप सदन नहीं चलाना चाहते, तो सदन भी नहीं चलेगा। लेकिन सदन में प्लेकार्ड नहीं चलेगा। 

लोकसभा अध्यक्ष बिरड़ा ने कहा कि हम नये सदन में हैं। यहां हम नये अनुभव से शुरूआत करें। सदन में हंगामा ना थमते देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। आपको बता दें कि लोकसभा की कार्य सूची में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन संबंधी अचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश की जानी है।

नई दिल्‍ली (जनादेश ब्यूरो): तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन संबंधी अचार समिति की रिपोर्ट आज लोकसभा में पेश की जाएगी। महुआ मोइत्रा को 'रिश्वत लेकर सवाल पूछने' के मामले में सदन से निष्कासित करने की अनुशंसा की गई है। लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रसारित कार्य सूची के अनुसार, आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर समिति की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे। जाहिर है कि विपक्ष इसका पुरजोर विरोध करेगा। समिति की स्वीकृत रिपोर्ट पर विपक्ष यानि इंडिया पहले ही अपना लिखित विरोध दर्ज कर चुका है।

महुआ के निष्कासन संबंधी समिति की रिपोर्ट आज होगी टेबल

समिति ने गत 9 नवंबर को एक बैठक में मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट स्वीकारी थी। समिति के छह सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया था, जिसमें कांग्रेस सांसद परनीत कौर भी शामिल थीं, जिन्हें पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। विपक्षी दलों से संबंधित समिति के चार सदस्यों ने असहमति नोट प्रस्तुत किए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख