ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा को पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा से निकाल दिया गया है। लोकसभा में महुआ मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया है। 

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘पैसे लेकर सवाल पूछने' के आरोपों को लेकर एथेक्स कमेटी की रिपोर्ट के मामले में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही स्थगन के बाद शुरू हुई। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ने साफ शब्दों में कहा कि सदन की गरिमा जरूरी है। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने आधे घंटे समय चर्चा की अनुमति दी।

बीजेपी सांसद अधीर रंजन चौधरी ने चर्चा की शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेस के मनीष तिवारी ने कहा कि जिन पर आरोप लगाया गया उनको अपनी बात कहने का मौका ही नहीं मिला। यह किस प्रकार का न्याय है? विडंबना है कि 12:00 बजे रिपोर्ट आई और 2:00 बजे बहस शुरू हो गई। यह मुद्दा बहुत संवेदनशील है। महुआ मोइत्रा को बोलने का मौका दें, तीन-चार दिन में आसमान नहीं गिरेगा।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में मिली जीत के बाद आज यानि शुक्रवार को तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों के नामों का एलान कर दिया है। बीजेपी ने इन जीते हुए राज्यों में मुख्यमंत्रियों के चयन में सहायता के लिए तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित नौ पर्यवेक्षकों की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के लिए पर्यवेक्षकों के रूप में राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे की नियुक्ति की गई है। मध्य प्रदेश के लिए मनोहर लाल खट्टर, के. लक्ष्मण और आशा लखेड़ा को पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल, दुष्यन्त गौतम को पर्यवेक्षक चुना गया है।

हालांकि, अभी तक इन तीन राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम तय नहीं हुए हैं। सीएम के नाम पर मंथन जारी है. बता दें कि जल्द ही विधायक दल की बैठक होने जा रही है। विधायक दल की बैठक के दौरान तीनों पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे।

नर्ई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा से संबंधित लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोबारा शुरू होने के करीब 10 मिनट के अंदर दोपहर दो बजे तक स्थगित ​कर दी गई। इससे पहले आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही विपक्ष के हंगामे के चलते दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

"मैं लड़ूंगी": महुआ मोइत्रा

एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश होने से पहले टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, "मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखेंगे...जब नाश मनुष्य पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने 'वस्त्रहरण' शुरू कर दिया है और अब आप 'महाभारत का रण' देखेंगे।"

घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में आज एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश होने से पहले टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद भवन पहुंचकर कहा,"मैं लड़ूंगी।"

नर्ई दिल्ली: इंडिया गठबंधन में खटपट की चल रही खबरों के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि उन्हें बुधवार को बुलाई गई इंडिया गठबंधन की बैठक के बारे में पहले सूचित नहीं किया गया था और अंतिम समय में वह अपने कार्यक्रम को बदल नहीं सकती ​थीं। साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक के लिए उन्हें जल्द ही एक नई तारीख के घोषणा की उम्मीद है। बनर्जी ने कहा कि मेरा पहले से कार्यक्रम तय था और अन्य मुख्यमंत्री भी व्यस्त थे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने राहुल गांधी से कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है, जब भी वो चाहेंगे, तब अगली तारीख में हम मिलेंगे।

टीएमसी नेता ने जोर देते हुए कहा कि मुझे इस बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसलिए मैंने उत्तरी बंगाल में एक कार्यक्रम निर्धारित कर लिया था। मेरा सात दिवसीय कार्यक्रम है। अगर मुझे (इंडिया गठबंधन की बैठक के बारे में) पता होता तो मैं निश्चित रूप से इसमें शामिल होती।" नीतीश कुमार, जिन्हें इंडिया गठबंधन के संस्थापकों में से एक के रूप में देखा जाता है, ने बाद में कहा कि उनके पास भी कोई निमंत्रण नहीं था। मेरी तबीयत खराब थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख