ताज़ा खबरें
अंबेडकर विवाद पर केजरीवाल ने सीएम नीतीश-चंद्रबाबू को लिखी चिट्ठी
अंबेडकर मुद्दे संसद में गतिरोध बरकरार, दोनों सदन दो बजे तक स्थगित
अंबेडकर पर शाह के खिलाफ इंडिया ब्लॉक का संसद परिसर में प्रदर्शन
सांसद जियाउर रहमान बर्क पर लगा बिजली चोरी का आरोप, मीटर जब्त
इंजन में खराबी के चलते नाव से टकराया नेवी क्राफ्ट, नाव डूबी, 13 मौत
'पीएम के मन में अंबेडकर के लिए श्रद्धा है तो शाह को करें बर्खास्त': खड़गे
'एक देश एक चुनाव' की जेपीसी में प्रियंका के नाम का प्रस्ताव देगी कांग्रेस
ट्रंप ने दी भारत को धमकी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले-ये बड़ी गलती

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): अंबेडकर को लेकर अमित शाह की टिप्पणी के बाद मचा सियासी बवाल खत्म नहीं हो रहा है। बुधवार को प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस ने इस मामले को लेकर गुरुवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की जाएगी।

बीजेपी पर हमलावर हुई कांग्रेस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस ने देश भर में प्रदर्शन के लिए प्लान तैयार किया है। इसके तहत सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों (पीसीसी), राज्य और जिला इकाइयों ने डिस्ट्रिक्ट ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है।

बता दें कि राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी ने बड़े पैमाने पर राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है, जिसमें कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को घेर लिया है।

संसद की कार्यवाही भी करनी पड़ी थी स्थगित

इस मामले में कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आरजेडी, वामपंथी दलों और शिवसेना-यूबीटी सहित लगभग सभी विपक्षी दलों की ओर से किए गए हमले के कारण बुधवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। अमित शाह के बचाव में पेम नरेंद्र मोदी को एक्स पर पोस्ट करना पड़ा, जबकि खुद अमित शाह को पीसी करनी पड़ी।

क्या कहा था अमित शाह ने?

दरअसल, मंगलवार को संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में अमित शाह ने अंबेडकर को लेकर एक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, "अभी एक फैशन हो गया है - अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” अमित शाह ने अपने भाषण में कई बार कांग्रेस पर हमला किया था, लेकिन भीमराव अंबेडकर को लेकर उनकी इस टिप्पणी ने विपक्ष को मौका दे दिया। कांग्रेस लगातार इसे लेकर अमित शाह से माफी मांगने की मांग कर रही है। इसके अलावा अब पार्टी पीएम मोदी से अमित शाह को बर्खास्त करने की भी मांग कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख