ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट सीएए के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) ने कहा कि सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कुल 192 याचिकाएं लंबित हैं। ऐसे में सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करने का निर्देश दे रहे हैं। बता दें के इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया, असम कांग्रेस के नेता देवब्रत सैकिया और असम की संस्था एजेवाईसीपी की तरफ से याचिका दाखिल कर सीएए नोटिफिकेशन पर रोक लगाने की मांग की गई है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) समेत सभी याचिकाकर्ताओं ने अधिसूचना के कार्यान्वयन पर रोक की मांग की। इस याचिका में कहा गया है कि "सीएए असंवैधानिक, मुसलमानों के खिलाफ भेदभावपूर्ण" है।

सीएए पर संविधान पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि तब अदालत ने इसलिए नहीं सुना था क्योंकि सरकार ने कहा कि अभी लागू नहीं हो रहा है। ऐसे में अब जब अधिसूचना जारी हो गई है, तो शीघ्र सुनवाई शुरू की जाए।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि चुनाव से पहले अधिसूचना पर विवाद का मतलब नहीं। ये संवैधानिक मामला है।

अमित शाह ने सीएए पर रखी थी अपनी बात

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पहले ही सीएए को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे नकारात्मक प्रचार पर अपना रुख साफ किया था। उन्होंने कहा था कि एनआरसी और सीएए का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने साथ ही ये भी कहा था कि ये कानून कभी वापस नहीं होगा। ये शरणार्थियों को न्याय देने का मुद्दा है। एक इंटरव्यू में अमित शाह ने सीएए को लेकर हर सवाल का जवाब दिया।

"ये हमारे ही लोग हैं"

अमित शाह ने सीएए को लेकर कहा था कि जब विभाजन हुआ तो पाकिस्तान में 23 प्रतिशत हिन्दू थे, आज 3.7 प्रतिशत हैं। कहां गए सारे। इतने तो यहां नहीं आए। उनका धर्म परिवर्तन किया गया, अपमानित किया गया। क्या देश को इसका विचार नहीं करना चाहिए। बांग्लादेश में 1951 में हिन्दुओं की संख्या 22 प्रतिशत थी। 2011 की जनगणना में वो 10 प्रतिशत रह गए। कहां गए? अफगानिस्तान में 1992 में 2 लाख सिख और हिन्दू थे, आज 500 बचे हैं। क्या इन लोगों को अपनी आस्था के साथ जीने का अधिकार नहीं है। जब भारत एक था तो ये साथ ही थे.।ये हमारे ही लोग हैं। अगर उनकी थ्योरी को भी अपनाएं तो विभाजन के बाद इतने शरणार्थियों को क्यों आने दिया गया?

केजरीवाल को अमित शाह का जवाब

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा सीएए पर सवाल उठाने कि सीएए से बाहर के लोग आ जाएंगे, चोरी, रेप की घटनाएं बढ़ेंगी, नौकरियां छिन जाएंगी? इस पर अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के सीएम उनका भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने से आपा खो बैठे हैं। उन्हें ये नहीं पता कि वो तो आ चुके हैं और भारत में ही रह रहे हैं। इतनी चिंता है तो वे रोहिंग्या का विरोध क्यों नहीं करते। रोहिंग्या क्या नौकरी का अधिकार नहीं मांग रहे। आप उनके लिए तो नहीं बोल रहे। उनके लिए दिल्ली के चुनाव लोहे के चने चबाने जैसे हैं। मैं तो उन्हें ये भी कहूंगा कि वो किसी रिफ्यूजी के घर जाकर एक कप चाय पीकर आएं। उनका दर्द समझें कि कैसे उन्होंने अरबों की संपत्ति छोड़कर दिल्ली के बाजार में सब्जी की दुकानें लगाईं। धर्म के नाम पर कैसे इन परिवारों की महिलाओं का गौरव छीना गया। आज भी ऐसे लोगों के पास नागरिकता नहीं, प्रोपर्टी नहीं है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख