ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: विपक्षी दलों ने सोमवार से शुरू होने वाले संसद के अगले सत्र में देश में सूखे के मुद्दे को जोरशोर से उठाने की तैयारी की है तथा कई सदस्यों ने इस पर चर्चा के लिए पहले ही नोटिस दे दिये हैं। विपक्षी दल सूखे पर सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर समस्या पर ‘आंखें मूंदने’ का आरोप लगाते रहे हैं। विपक्षी दल साथ ही सरकार पर इस पर इसके कारण देश में हुए जलसंकट पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए कहते रहे हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद और उनकी पार्टी के सहयोगियों आनंद शर्मा, हुसैन दलवई, भुवनेश्वर कलिता, रजनी पाटिल, विप्लव ठाकुर, मोहम्मद अली खान, ए यू सिंह देव (बीजद), के सी त्यागी (जदयू), सतीश चंद्र मिश्र (बसपा), निर्दलीय सदस्य राजीव चंद्रशेखर एवं मनोनीत सदस्य के टी एस तुलसी इस संबंध में राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी को पहले ही नोटिस दे चुके हैं जिसे स्वीकार कर लिया गया है। नोटिस में ‘वर्तमान सूखे से उत्पन्न होने वाली गंभीर स्थिति, गर्म हवाओं और उसके परिणामस्वरूप देश में जलसंकट तथा इस संबंध में सरकार की ओर किये गए उपायों’ पर चर्चा की बात कही गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख