ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: चढ़ते पारे और भीषण गर्मी के बीच सरकार ने सोमवार को कहा कि देश भर के 91 प्रमुख जलाशयों में उनकी क्षमता से 23 प्रतिशत कम पानी भरा हुआ है। जल संसाधन मंत्रालय के अनुसार, 13 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में इन जलाशयों में 35.839 अरब क्यूबिक मीटर पानी उपलब्ध है जबकि इनकी कुल क्षमता 157.799 क्यूबिक मीटर की है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले वर्ष इस दौरान उपलब्ध पानी के मुकाबले इस वर्ष 33 प्रतिशत कम पानी उपलब्ध है। इसी अवधि में 10 साल की औसत के मुकाबले इस वर्ष 23 प्रतिशत कम पानी उपलब्ध है। हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल ने पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जलाशयों में कम पानी उपलब्ध होने की बात कही है। सिर्फ दो राज्यों आंध्रप्रदेश और त्रिपुरा ने पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर पानी उपलब्धता की बात कही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख