ताज़ा खबरें
गलत बयानबाजी न करें,मिलकर 'न्याय-पत्र' समझाने में खुशी होगी: खड़गे
केजरीवाल की गिरफ्तारी वैध- ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा
अरुणाचल में भारी भूस्खलन, चीन सीमा से लगने वाले इलाके से टूटा संपर्क

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को यह फैसला लिया गया है कि पाकिस्तान की ओर जाने वाली नदियों के पानी को रोका जाएगा। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है और कूटनीतिक पर उसे दुनिया से अलग-थलग करने की कोशिश की जा रही है।

गडकरी ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पाकिस्तान की ओर जाने वाले अपने हिस्से के पानी को रोका जाएगा। हम पूर्वी नदियों की तरफ से पानी का बहाव मोड़ेंगे और इसे जम्मू कश्मीर व पंजाब के लोगों को देंगे।" गौरतलब है कि बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक काफिले पर हुए फिदायीन आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी, जिसका मुखिया मसूद अजहर है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख