ताज़ा खबरें

पोर्ट ऑफ स्पेन: खराब मौसम और मैदान की बदतर स्थिति के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच आज यहां ड्रा समाप्त घोषित किये जाने के साथ ही भारत टेस्ट मैचों में अपनी नंबर एक रैंकिंग भी गंवा दी और अब उसकी जगह पर पाकिस्तान शीर्ष पर काबिज हो गया है। पहले बारिश और फिर मैदान की खराब स्थिति के कारण इस मैच में पहले दिन केवल 22 ओवर का खेल हो पाया था जिसमें वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 62 रन बनाये थे। इसके बाद अगले चारों दिन का खेल रद्द करना पड़ा तथा आज भी खेल शुरू होने की स्थिति नहीं बन पायी। मैच रेफरी रंजन मदुगले ने दोनों कप्तानों भारत के विराट कोहली और वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर के साथ बात करने के बाद मैच ड्रा समाप्त करने की घोषणा की। यह कैरेबियाई क्षेत्र में पिछले 18 वर्षों में तीसरा अवसर है जबकि एक टेस्ट मैच में एक सत्र का खेल भी पूरा नहीं हो पाया और उसे ड्रा घोषित करना पड़ा। क्वीन्स पार्क ओवल में हर दिन स्कूली बच्चे खेल देखने के लिये पहुंच जाते और आज भी अपवाद नहीं था लेकिन उन्हें भारत की तरह निराशा ही हाथ लगी। भारत ने इस तरह से यह श्रृंखला 2-0 से जीती, उसने नार्थ साउंड में खेला गया पहला टेस्ट पारी और 92 रन से जबकि ग्रोस आइलेट में खेला गया तीसरा टेस्ट 237 रन से जीता था। किंग्स्टन में बारिश से प्रभावित दूसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा था।

नई दिल्‍ली: रियो ओलिंपिक में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले चार एथलीटों पीवी सिंधु (बैडमिंटन), दीपा कर्मकार(जिमनास्टिक्‍स), साक्षी मलिक(कुश्‍ती) और जीतू राय(शूटिंग) को सरकार ने 2016 के राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार देने की घोषणा की है। पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में सिल्‍वर मेडल हासिल किया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं। इसी तरह साक्षी मलिक ने 58 किग्रा फ्रीस्‍टाइल कुश्‍ती में कांस्‍य पदक जीता. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं। दीपा कर्मकार ने जिमनास्टिक की सबसे कठिन प्रॉडुनोवा स्‍पर्द्धा में चौथा स्‍थान हासिल किया। वह चंद अंकों के अंतर से कांस्‍य हासिल करने में चूक गईं लेकिन उन्‍होंने अपने खेल से लोगों का दिल जीता. जीतू राय ने शूटिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके अलावा कोचिंग के लिए दिए जाने वाले द्रोणाचार्य अवार्ड में जिमनास्टिक्‍स में दीपा कर्मकार के कोच बिश्‍वेश्‍वर (बीएस) नंदी को इस पुरस्‍कार से नवाजा जाएगा. क्रिकेटर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा को द्रोणाचार्य पुरस्‍कार दिया जाएगा. महाबीर सिंह को कुश्‍ती (लाइफटाइम) के लिए द्रोणाचार्य पुरस्‍कार दिया जाएगा. कुल छह कोच को यह पुरस्‍कार दिया जाएगा। कुल 15 खिलाडि़यों को अर्जुन पुरस्‍कार दिया जाएगा। यह पुरस्‍कार पाने वालों में रियो ओलिंपिक में बेहतरीन खेल दिखाने वाली ललिता बाबर (एथलेटिक्‍स), क्रिकेटर अजिंक्‍य रहाणे, शिव थापा (बॉक्सिंग) शामिल हैं।

हैदराबाद: ओलिंपिक में रजत पदकधारी पीवी सिंधु घर लौट आई हैं. उनका एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया। उनके साथ कोच गोपीचंद भी मौजूद थे. यहां उन फूलों और गुलदस्तों की बारिश हुई। अब वह गच्चीबोवली के जीएमसी स्टेडियम तक खुली बस में सवार होकर पहुंची। स्टेडियम में उन्हें सम्मानित किया गया। फैन्स काफी संख्या में सिंधु की एक झलक पाने के लिए मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर आंध्र और तेलंगाना दोनों सरकारों के अधिकारी सिंधु के स्वागत के लिए मौजूद थे। इस मौके पर हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट से स्टेडियम के बीच का रूट डायवर्ट किया गया है। तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामा राव वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस भव्य स्वागत की अगुवाई की। इस संबंध में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए । जीएमसी एयरपोर्ट पर पीवी सिंधु के स्वागत की तैयारी पूरी हो गई। सिंधु को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा, 22 अगस्त को शहर में उनके यहां पहुंचने के बाद एक भव्य स्वागत किया जाएगा। तेलंगाना सरकार ने सिंधु के लिए पांच करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी और उन्हें गाचीबाउली में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी के निकट 1,000 वर्ग गज का प्लॉट भी दिया जायेगा।अगर वह इच्छुक हों तो उनके उचित सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.सिंधु ने ओलिंपिक में सिल्वर पदक जीता है।

रियो डी जनेरियो: ब्राजील के सबसे बड़े महानगर रियो डी जनेरियो में 5 अगस्त को शुरू हुए 31वें ओलंपिक खेलों का समापन हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने स्थानीय समयानुसार रविवार रात 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह 7 बजे) माराकाना स्टेडियम में टोक्यो में 2020 में मिलने के वादे के साथ इन खेलों का समापन किया। टोक्यो को 2020 ओलंपिक की मेजबानी दी गई है और उसने अपने प्रधानमंत्री शिंजो एबे के नेतृत्व में 32वें ओलंपिक खेलों की तैयारियों की अपनी झलक पेश की। बाक ने इस दौरान रियो के मेयर एडवर्डो पेस से ओलंपिक झंडा लेकर टोक्यो की मेयर (गवर्नर) यूरीकी कोइके को सौंपा। बाक ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘हम यहां मेहमान बनकर आए और दोस्त बनकर आपके साथ रहे। यह हमारे लिए जीवन भर नहीं भूलने वाला अनुभव रहेगा। दुनिया हमेशा से ब्राजील को एक शानदार मेजबान के तौर पर जानती है लेकिन रियो ओलंपिक के बाद उसका विश्वास यकीन में बदल गया है। इस शानदार आयोजन के लिए आपका धन्यवाद रियो। अब मैं 31वें ओलंपिक खेलों के समापन की घोषणा करता हूं। टोक्यों में मिलने के वादे के साथ।’’ रियो में बीते 16 दिनों में दुनिया भर के 206 देशों और क्षेत्रों से आए 10 हजार से अधिक एथलीटों ने शानदार ओलंपिक भावना के साथ अपने फन और हुनर का प्रदर्शन करते हुए अरबों लोगों का मनोरंजन किया। अब ये खिलाड़ी अपने-अपने हिस्से आए पदकों के साथ वतन वापसी करेंगे और सफलता का जश्न मनाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख