ताज़ा खबरें

रियो डि जेनेरियो: रियो ओलंपिक में पहलवान योगेश्वर दत्त आज (रविवार) पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती के शुरुआती दौर में मंगोलिया के एम गंजोरिग से हार गए। योगेश्वर पर देश भर की निगाहें लगी हुई हैं। योगेश्वर 65 किलोग्राम भार वर्ग के फ्रीस्टाइल में भाग ले रहे हैं। योगेश्वर ने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। देश को उम्मीद थी कि योगेश्वर इस बार स्वर्ण पदक जीतेंगे। आज रियो ओलंपिक का आखिरी दिन है। गौरतलब है कि भारत को अब तक रियो ओलंपिक में एक रजत और एक कांस्य पदक मिला है। लंदन ओलंपिक के मुकाबले भारत ने इस बार खराब प्रदर्शन किया है। देश भर में योगेश्वर की जीत के लिए जगह जगह हवन किया गया। पूरे देश में योगेश्वर की जीत के लिए दुआएं मांगी गईं। रियो ओलंपिक अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है लेकिन भारत के हिस्से अभी तक गोल्ड मेडल नहीं आया है। योगेश्वर के पैतृक गांव भैंसवाल कला में हवन किया गया जिसमें उनकी जीत की दुआ मांगी गई। ग्रामीणों ने कहा योगेश्वर सबसे मजबूत है। पूरे देश की दुआ उनके साथ है। गांव के लोगो ने कहा कि बड़ी स्क्रीन लगा कर उनके मैच देखेंगे और उनकी जीत के बाद गांव में दिवाली से पहले ही दिवाली मनाई जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख