ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): भारतीय क्रिकेट टीम ने लंबे वक्त कोई विश्व खिताब जीता, तो उसका जश्न तो होना ही है। वो भी इतना शानदार कि जिसे ना सिर्फ टीम का हर खिलाड़ी याद रखें बल्कि हर भारतवासी भी, इस खूबसूरत लम्हे को हमेशा के लिए अपनी सुनहरी यादों में संजो के रखें। भारतीय टीम के टी20 विश्व कप जीतने के बाद दिल्ली लौट चुकी है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने सपनों के शहर मुंबई में कदम रखा। जहां खुली बस में भारतीय क्रिकेट टीम की विक्ट्री परेड होगी। इस विक्ट्री परेड को खास बनाने के लिए मुंबई को शहर को सजाया जा रहा है। मुंबई में भारतीय टीम की विक्ट्री परेड करीबन 1.5 किलोमीटर की होगी। जिसके लिए सड़कों किनारे बैरिकेडिंग की गई है, वहीं सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस आज दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने चहेते खिलाड़ियों का बेसब्री से इंतजार कर रह थे। भारतीय टीम ने इस बार टी20 वर्ल्डकप जीत अपने हर फैंस को खुश कर दिया। ऐसे में क्रिकेट फैंस ने क्रिकेटर्स के शानदार स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): टी20 विश्व कप जीतकर बारबाडोस से दिल्ली लौटी भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (4 जुलाई, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसका वीडियो सामने आया है।

वीडियो में दिख रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा, बैट्समैन विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत सहित सभी 15 खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ पीएम मोदी से उनके आवास पर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी भारतीय क्रिकेट टीम से बात करते हुए काफी खुश दिख रहे हैं। इस दौरान विश्व कप ट्रॉफी भी पीएम मोदी ने अपने हाथ में लेकर टीम के साथ फोटो भी खिंचवाई है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को नाश्ते पर आमंत्रित किया था।

मुंबई के नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक होगा रोड शो

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक रोड शो करेगी ताकि फैंस विश्व कप ट्रॉफी के साथ अपने सितारों की नज़दीकी झलक देख सकें।

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से नौ मार्च तक खेला जाएगा, जिसमें 10 मार्च रिजर्व डे होगा। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने विंडो तलाशना शुरू कर दिया है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले साल एक मार्च को लाहौर में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम का अहम मैच तय किया है। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक अस्थाई कार्यक्रम पर अपनी सहमति नहीं दी है। आईसीसी बोर्ड के एक वरिष्ठ सदस्य ने बुधवार को मीडिया को यह जानकारी दी।

बीसीसीआई की मंजूरी का इंतजार

1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, हालांकि उसने 2008 में पूरे एशिया कप की मेजबानी की थी और पिछले साल भी इसी टूर्नामेंट के कुछ मैच अपनी सरजमीं पर कराए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि करनी है कि वह राष्ट्रीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान भेजेगा या नहीं।

चेन्नई: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेट से सोमवार को जीत दर्ज की। भारत ने पहली पारी 603 रन बनाकर घोषित की थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीक पहली पारी में 266 रनों पर ढेर हो गई थी और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 373 रन बनाए और 36 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सिर्फ 9.2 ओवर में 10 विकेट के शेष रहते जीत दर्ज की। शुभा सतीश 13 और शेफाली वर्मा 24 रन बनाकर नाबाद रहीं।

भारत ने इससे पहले 2002 में भी दक्षिण अफ्रीका को दस विकेट से हराया था। पहली पारी में 266 रन पर आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया। लौरा वोल्वार्ड्ट ने 122 और सुने लुस ने 109 रन बनाए। अपने तीसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 232 रन से आगे खेलते हुए वोल्वार्ड्ट और मारिजान कप्प ने रन बनाना जारी रखा। वोल्वार्ड्ट ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और एक ही साल में टेस्ट, वनडे तथा टी20 में शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख