ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: देश में शुक्रवार यानी 19 नवंबर, 2019 लगातार 15वां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड का दाम 1.03 प्रतिशत घटकर 79.45 डालर प्रति बैरल रह गया। न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 1.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.22 डालर प्रति बैरल रह गया। वहीं, वायदा बाजार में भी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमत 101 रुपये की गिरावट के साथ 5,691 रुपये प्रति बैरल रह गई।

पेट्रोल-डीजल के दामों में और राहत की उम्मीद फिलहाल नहीं

3 नवंबर को पेट्रोल-डीजल में हुई कटौती से इनमें क्रमश: 5 और 10 रुपये प्रति लीटर की गिरावट आई थी। इसके साथ ही अधिकतर राज्यों ने भी स्थानीय टैक्स या वैट में कटौती की थी, जिससे दाम नीचे आए थे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को एक अहम मीटिंग हुई। इस बैठक में क्रिप्टोकरेंसी और इससे जुड़े मसलों पर गंभीर चर्चा की गई। सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि युवाओं से झूठे वादे कर और पैसों का लालच देकर उन्हें बरगलाने की किसी भी कोशिश को नाकाम करने को लेकर इस मीटिंग में चर्चा की गई। बैठक में यह तय किया गया कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार विशेषज्ञों और स्टेक होल्डर्स के साथ लगातार चर्चा करती रहेगी।

पीएम मोदी की अगुवाई में हुई इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि अस्थायी क्रिप्टो मार्केट को मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग का हथियार नहीं बनने दिया जाएगा। इस दिशा में बेहतर प्रयास करने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई है। क्रिप्टो करेंसी के गलत इस्तेमाल पर सरकार ने चिंता जताते हुए इससे निपटने के उपायों पर चर्चा की है।

सूत्रों ने कहा कि बैठक में लुभावने विज्ञापनों के जरिये युवाओं को गुमराह करने के प्रयासों को रोकने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।

नई दिल्ली: अक्टूबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.48 प्रतिशत बढ़ गई है। सितंबर की बात करें तो महंगाई दर 4.35 प्रतिशत थी। शुक्रवार को सरकारी आंकड़ों से खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी की जानकारी मिली है। बता दें कि हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में छह महीने के निचले स्तर 4.32 प्रतिशत तक गिरने का अनुमान लगाया गया था। 8 से 9 नवंबर के बीच हुए इस सर्वेक्षण में 43 अर्थशास्त्रियों को शामिल किया गया था।

अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 4.48 प्रतिशत हो गई, जो लगातार चौथे महीने भारतीय रिजर्व बैंक के दो प्रतिशत से छह प्रतिशत के कम्फर्ट जोन के भीतर है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण, 'तेल और बिजली' श्रेणी में महंगाई महीने के दौरान 14.35 प्रतिशत पर बनी रही।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) खुदरा महंगाई दर या उपभोक्ता कीमतों में वृद्धि की दर को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा ट्रैक करता है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी प्रतिभूति बाजार में खुदरा निवेशकों को भागीदारी का अवसर देने के लिए शुक्रवार को रिजर्व बैंक की दो उपभोक्ता-केंद्रित योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद थे।

भारतीय रिजर्व बैंक की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहल... खुदरा प्रत्यक्ष योजना और केंद्रीय एकीकृत लोकपाल योजना की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से निवेश का दायरा बढ़ेगा और ग्राहक शिकायत समाधान प्रणाली को बेहतर किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘खुदरा प्रत्यक्ष योजना से छोटे निवेशकों की पहुंच बढ़ेगी और वे प्रतिभूतियों में निवेश कर निश्चित प्रतिफल प्राप्त कर सकेंगे। इससे सरकार को भी राष्ट्र निर्माण के लिए कोष उपलब्ध होगा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक मजबूत बैंकिंग प्रणाली अत्यंत महत्वपूर्ण है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख