नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दाम में शनिवार (30 अक्टूबर) को एक बार भी इजाफा हुआ। यह लगातार चौथा दिन है, जब ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 35-35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। ताजा वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल के भाव नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। कीमतों में तेजी का आलम यह है कि दिल्ली में पेट्रोल 109 रुपये के करीब जबकि मुंबई में 115 रुपये के नजदीक पहुंच गया है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 108.99 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया, जबकि डीजल 35 पैसे चढ़कर 97.72 रुपये प्रति लीटर हो गया। पेट्रोल-डीजल की रिकॉर्ड ऊंची कीमतों ने आम आदमी की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो चार प्रमुख शहरों में सबसे महंगा ईंधन यहीं बिक रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 114.81 रुपये प्रति लीटर हो गया जबकि एक लीटर डीजल 105.86 रुपये में बिक रहा है, जो शुक्रवार को क्रमश: 114.47 रुपये और 105.49 प्रति लीटर था।
क्या हैं आज के रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹108.99 प्रति लीटर; डीजल - ₹97.72 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹114.81 प्रति लीटर; डीजल – ₹105.86 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹109.46 प्रति लीटर; डीजल – ₹100.84 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 105.74 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹101.92 प्रति लीटर
घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने को माना जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें 85 डॉलर प्रति बैरल के कई वर्षों के उच्च स्तर पर पहुंचने से स्थानीय खुदरा पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। भारत अपनी तेल जरूरतों का 85 प्रतिशत आयात करता है और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा-खपत और आयात करने वाला देश है।
ऐसे चेक कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव होता है। नई कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दामों और विदेशी मुद्रा दर के हिसाब से तय की जाती हैं। आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।