ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

बीजिंग: चीन की मीडिया ने कहा कि चीन के साथ बातचीत का सिलसिला तेज करने के साथ अमेरिका के साथ निकट संबंधों की भारत की कोशिशें और विदेश नीति में उसके ‘परस्पर विरोधाभासी कदम’ उसे मुश्किल स्थिति में डाल सकते हैं। सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ की वेबसाइट पर एक लेख में कहा गया है, 'राजनीतिक नेतृत्व के अभाव और गुटनिरपेक्षता के संदर्भ में वैचारिक आत्म-संदेह ने पहले की भारत सरकारों को रोका था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चतुराई के मामले में बेहतर स्थिति में हैं और ऐसे में वह अपनी विदेश नीति में परस्पर विरोधाभासी कदम उठाते दिखाई देते हैं।' उसने कहा, 'फरवरी के मध्य में एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने खुलासा किया कि भारतीय नौसेना दक्षिणी चीन सागर में गश्त लगाने को लेकर अमेरिका के साथ शामिल होगी। हालांकि भारतीय पक्ष ने जल्द ही साझा गश्त से इंकार कर दिया, लेकिन क्षेत्र में चीन से संबंधित मुद्दों पर मोदी सरकार ने स्पष्ट रूप से पहले की तुलना में अधिक बेबाक कदम उठाया है।'

वाशिंगटन: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के दावेदारों में से एक डोनाल्ड ट्रंप की कैलिफोर्निया में हुई रैली को हिंसा का सामना करना पड़ा। रैली के आयोजन स्थल के पास हजारों प्रदर्शनकारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। समाचार चैनल 'सीएनएन' की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने यहां गुरुवार रात को हजारों की संख्या में समर्थकों को संबोधित किया। ओसी फेयर एंड इवेंट केंद्र में ट्रंप समर्थकों को संबोधित कर रहे थे और केंद्र के बाहर सड़कों पर बड़ी संख्या में ट्रंप विरोधी इकट्ठा थे। रैली से निकल रहे ट्रंप समर्थकों और सड़क पर खड़े ट्रंप विरोधियों के बीच झड़प हो गई। विरोधी ट्रंप को नस्लवादी बता रहे थे। घटनास्थल किसी अखाड़े में बदल गया था। इस झगड़े में पुलिस की एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य चौराहे के मार्ग को बाधित कर यातायात अवरुद्ध कर दिया। ओरेंज काउंटी शेरिफ विभाग और कोस्टा मेसा पुलिस विभाग के पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया और उन्हें सड़क से हटने के आदेश दिए।

न्यूयॉर्क: नई दिल्ली से अमेरिका के टेक्सास तक लगभग 10 साल तक एक युवती का पीछा करने वाले भारतीय मूल के 32-वर्षीय व्यक्ति जितेंद्र सिंह को अमेरिका में 19 साल कैद की सजा सुनाई गई है। कॉलिन काउंटी के जिला अटॉर्नी ग्रेग विलिस ने बुधवार को अपने फैसले में कहा, "ज्यूरी ने पीड़िता के एक दशक से चले आ रहे पीछा किए जाने वाले बुरे सपने का अंत कर दिया है..." अधिकारियों ने पीड़िता की पहचान उजागर नहीं की। विलिस के अनुसार, सिंह की मुलाकात पीड़िता से सबसे पहले दिल्ली में कॉलेज में पढ़ने के दौरान हुई थी। वे दोनों सिर्फ सहपाठी थे, लेकिन फिर भी सिंह ने वर्ष 2006 में पीड़िता से शादी के लिए कहा। विलिस के अनुसार, पीड़िता ने शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, जिससे सिंह का गुस्सा भड़क गया, और उसने पीड़िता का घर तक पीछा करना शुरू कर दिया और जब तक वह स्नातक नहीं हो गई, वह उसे धमकाता रहा। वर्ष 2007 में, पीड़िता ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए भारत छोड़ दिया, लेकिन इससे सिंह की सनक खत्म नहीं हुई। अधिकारियों का कहना है कि सिंह ने भारत में पीड़िता के पिता को प्रताड़ित और उत्पीड़ित किया।

वाशिंगटन: शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू जेट विमान बेचने के ओबामा प्रशासन के फैसले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इन विमानों का इस्तेमाल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ किया जा सकता है। उन्होंने इस संबंध में ओबामा प्रशासन से अपने फैसले की समीक्षा करने का अनुरोध किया है। सांसद मैट सैल्मन ने बुधवार को कांग्रेस में सुनवाई के दौरान कहा, 'मेरे साथ-साथ कांग्रेस के कई सदस्यों ने इस फैसले और इस बिक्री के समय पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब भी बढ़ा हुआ है। हालांकि पाकिस्तान ने कहा है कि कि वह इसका इस्तेमाल आतंकवादियों के खिलाफ करेगा, कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या एफ-16 विमानों का इस्तेमाल आतंकवादियों के बजाए भारत या अन्य क्षेत्रीय शक्तियों के खिलाफ किया जा सकता है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख