ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष से कह दिया है कि भारत जब भी चाहे पाकिस्तान उसके साथ शांति वार्ता की शुरूआत का स्वागत करेगा।भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर के साथ अपनी मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण और स्पष्ट रूप से अपनी चिंताओं को उठाया।’ नयी दिल्ली से स्वदेश पहुंचने पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत जब भी बातचीत के लिए राजी होने का संकेत देगा, पाकिस्तान शांति वार्ता की शुरूआत का स्वागत करेगा। चौधरी और जयशंकर ने कल नयी दिल्ली में करीब 90 मिनट तक मुलाकात की जिस दौरान पठानकोट आतंकी हमले की जांच, मुंबई हमले की सुनवाई और समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले की जांच के मुद्दे उठे। पाकिस्तानी विदेश सचिव ने एक बार फिर कश्मीर को दोनों देशों के बीच का प्रमुख मुद्दा करार दिया और मांग की कि इसका समाधान कश्मीरियों की अकांक्षा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार होना चाहिए।चौधरी ने कहा कि भारत भी महसूस करता है कि दोनों देशों के बीच चीजों के आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता बातचीत है।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि लोगों के बीच संपर्क बने रहना चाहिए और मानवीय मुद्दों पर काम जारी रखने पर भी सहमति बनी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख