फिलाडेल्फिया: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने सभी पांच पूर्वोत्त्तर राज्यों में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद स्वयं को ‘‘संभावित उम्मीदवार’’ घोषित किया और वहीं, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की शीर्ष दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने भी अपनी बढ़त और मजबूत कर ली। इसके साथ ही ट्रंप तथा हिलेरी नवंबर में राष्ट्रपति पद के चुनाव में आमने सामने खड़े होने की दिशा में और आगे बढ़ गए। 69 वर्षीय ट्रंप ने मेरीलैंड, कनेक्टिकट, डेलावेयर, पेंसिल्वेनिया और रोड आइलैंड में बड़ी जीत दर्ज की। ट्रंप ने पांचों राज्यों में 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल किए। रोड आइलैंड और डेलावेयर में उनका मत प्रतिशत 60 फीसदी से ज्यादा रहा। पेंसिल्वेनिया में यह 58 प्रतिशत से अधिक, कनेक्टिकट में 59 प्रतिशत और मेरीलैंड में 56 प्रतिशत रहा। इसके साथ ही, उनकी डेलीगेट संख्या बढ़कर 950 हो गई है । रियल इस्टेट कारोबारी ने जीत के बाद अपने भाषण में कहा, ‘यह मेरे लिए हमारी सबसे बड़ी रात है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं स्वयं को संभावित उम्मीदवार मानता हूं।’ हिलेरी के पास अब 2141 डेलीगेट का समर्थन है जबकि सैंडर्स के पास 1321 डेलीगेट हैं।
इससे पहले भी हिलेरी ने न्यूयार्क में जबर्दस्त जीत प्राप्त की थी जिसने सैंडर्स की लय को धक्का पहुंचाया था। हिलेरी ने जीत के बाद अपने भाषण में अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में डेमोक्रेटिक पार्टी को एकजुट करने की प्रक्रिया की स्पष्ट कोशिश करते हुए सैंडर्स की ओर आपसी प्रतिद्वंद्वता समाप्त करने का हाथ बढाया और उन्हें चुनौती देने के लिए सीनेटर सैंडर्स एवं उनके लाखों समर्थकों की सराहना की। हिलेरी ने आम चुनाव में ट्रंप के साथ मुकाबले की संभावना जताई जो महिला मतदाताओं पर केंद्रित हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले ट्रंप ने मुझ पर महिला कार्ड खेलने का आरोप लगाया था।’ हिलेरी ने कहा, ‘‘यदि महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल, वैतनिक पारिवारिक अवकाश और समान वेतन के लिए लड़ना महिला कार्ड खेलना है, तो मेरा मुकाबला करें।’ ट्रंप ने कहा कि उनमें अमेरिका की राष्ट्रपति बनने और चीन, जापान एवं मेक्सिको जैसे देशों से सफलतापूर्वक निपटने की ‘क्षमता एवं शक्ति नहीं है’। अब आगामी मंगलवार को इंडियाना में प्राइमरी चुनाव होने हैं जहां ट्रंप को आवश्यक डेलीगेट का समर्थन प्राप्त करने से रोकने के लिए क्रूज और कैसिच ने रणनीतिक गठजोड़ किया है। इस गठजोड़ के तहत कैसिच इंडियाना में प्रचार नहीं कर रहे जबकि क्रूज न्यू मेक्सिको और ओरेगन में प्रचार नहीं कर रहे।