ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

फ्रैंकफोर्ट: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की अग्रणी दावेदार हिलेरी क्लिंटन को आज (बुधवार) केंटकी प्राइमरी में बर्नी सैंडर्स पर बेहद कम अंतर से जीत से जहां बढ़त मिली है, वहीं बर्नी सैंडर्स ने ओरेगॉन में निर्णायक जीत से अपनी जद्दोहद को जारी रखा। इधर, डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार घोषित किए जाने के और करीब पहुंच गए हैं। हिलेरी ने केंटुकी में सैंडर्स पर रोचक जीत दर्ज की। इस जीत से वह ना केवल पार्टी की दावेदारी पाने के और करीब पहुंच गई हैं बल्कि इससे पार्टी के अंदर गहरा मतभेद भी उजागर हुआ है। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री ने केंटकी राज्य में गिनती किए गए मतों में महज आधे प्रतिशत अंक से जीत दर्ज की। सैंडर्स ने ओरेगॉन डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत दर्ज की, बहरहाल अमेरिका के कई नेटवर्क प्रशांत पूर्वोत्तर राज्य ओरेगॉन में 74 वर्षीय सैंडर्स की जीत तय मान रहे थे। डेमोक्रेटिक समाजवाद के समर्थक सैंडर्स ने 47 प्रतिशत के मुकाबले 53 प्रतिशत मत हासिल कर हिलेरी पर जीत दर्ज की। बहरहाल, ओरेगॉन सहित बीते कुछ हफ्तों में डेमोक्रेटिक प्राइमरी में मिली कई हार और केंटकी में करीबी मुकाबले के बावजूद हिलेरी नवंबर में होने वाले आम चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदारी पाने के और करीब जातीं दिख रही हैं।

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पद की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने सोमवार को कहा कि अगर वह जीतती हैं, तो उनके पति एवं पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन उनके मंत्रिमंडल में नहीं होंगे। समाचार एजेंसी ने समाचार चैनल 'एबीसी' के हवाले से बताया कि पडुका और केंटकी में जब हिलेरी से यह पूछा गया कि क्या उनके पति मंत्रिमंडल में शामिल होंगे तो उन्होंने 'नहीं' में सिर हिलाया। इससे एक दिन पहले रविवार को हिलेरी ने केंटकी के कोविंगटन में एक रैली में कहा था कि वह अर्थव्यवस्था में दोबारा जान फूंकने के लिए बिल क्लिंटन को जिम्मेदारी देने की तैयारी में हैं। हिलेरी ने कहा था- वह जानते हैं कि यह कैसे करना है। विशेष रूप से कोयला उद्योग, अंदरूनी शहरों और देश के अन्य हिस्सों में, जो पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिए गए हैं। इससे पहले हिलेरी ने एक अन्य चुनाव अभियान में कहा था कि वह अपने पति बिल को रोजगारों के सृजन के लिए सेवानिवृत्ति से वापस काम में लाना चाहेंगी।

काठमांडो: नेपाल के नए संविधान में और अधिकारों एवं प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे करीब 1,000 मधेसियों और अन्य अल्पसंख्यक समूहों के प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई। प्रधानमंत्री केपी ओली ने चेतावनी दी कि अगर प्रदर्शनकारी हिंसक हुए तो सरकार चुप नहीं बैठेगी। यहां नए सिरे से आरंभ हुए प्रदर्शनों के तहत करीब 1,000 प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारेबाजी लगाते हुए प्रधाननमंत्री कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे, हालांकि उनको पहले रोका गया। जब उन्होंने पुलिस अवरोधकों को रोकने की काशिश की तो पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए दंगा रोधी पुलिस ने लाठियां भांजी। पुलिस के साथ झड़प में तीन मधेसी कार्यकर्ता घायल हो गए। दो राहगीरों को भी चोटें आई हैं। सात मधेसी राजनीतिक पार्टियों और 22 अन्य समूहों के प्रतिनिधि मोर्चा ‘फेडरल अलायांस’ कहा है कि वह कल प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास का घेराव करेगा। सिंह दरबार सचिवालय परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहीं पर प्रधानमंत्री कार्यालय और सरकारी दफ्तर हैं। इलाके में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सैकड़ों दंगा रोधी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

लंदन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इसका संकेत दिया कि वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ अपने खराब रिश्तों को खत्म कर सकते हैं। अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक वाले ट्रंप के बयान को लेकर कैमरन ने उनकी आलोचना की थी। ट्रंप ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि हमारे बीच बहुत अच्छा संबंध नहीं होगा। मैं उनके साथ अच्छे रिश्ते की उम्मीद करता हूं लेकिन वह समस्या का समाधान करने के इच्छुक नहीं है।’ कैमरन ने मुसलमानों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक वाले ट्रंप के बयान को ‘विभाजनकारी, मूखर्तापूर्ण और गलत’ करार दिया था। ब्रिटेन के आईटीवी को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, ‘पहली बात कि मैं बेवकूफ नहीं हूं। मैं आपको यह बता सकता हूं कि मैं इसके उलट हूं। मैं विभाजनकारी, पक्षपाती नहीं हूं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख