ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

जकार्ता: जकार्ता के तट के पास एक नौका में आग लगने की घटना में 17 लोगों के अब भी लापता होने के बीच आज तलाश अभियान फिर से शुरू हो गया। इस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जकार्ता के पास एक बंदरगाह से केपुलायुआन सेरिबु श्रृंखला में एक रिसॉर्ट द्वीप तिदुंग जा रही नौका में कल आग लग गई थी। इस नौका में 260 से अधिक लोग सवार थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अधिकतर यात्री इंडोनेशियाई थे जो नववर्ष की छुट्टी मना रहे थे। जकार्ता तलाशी एवं बचाव एजेंसी के अधिकारी दीतो ने कहा कि कम से कम पांच नौकाओं एवं कई स्पीडबोट एवं रबड़बोट को तलाश अभियान में लगाया गया है। दीतो ने कहा कि बचाए गए 224 यात्रियों में से 32 का तीन अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। जकार्ता डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी के अधिकारी सेपली माड्रेटा ने कहा कि आग ने करीब आधी नौका को तबाह कर दिया और 23 शव बरामद हुए हैं ।

बीजिंग: नए साल में भी बीजिंग पर जहरीली धुंध छाए रहने पर चीन ने भारी वायु प्रदूषण की स्थिति में जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट की अवधि तीन दिन के लिए और बढ़ा दी है। इस कारण अधिकारियों को पड़ोसी तियानजिन शहर में सैकड़ों उड़ानें रद्द करने के लिए विवश होना पड़ा है। बीजिंग नगर पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रदूषण स्तर के आधार पर ऑरेंज अलर्ट रेड अलर्ट के बाद दूसरे स्थान पर आता है। यह ऑरेंज अलर्ट मूल रूप से बीते शुक्रवार से कल तक लागू था लेकिन अब इसे बुधवार आधी रात तक हटाया नहीं जाएगा। इस बात की आलोचना की जा रही है कि बीजिंग ने भारी प्रदूषण स्तरों के बावजूद बीते दिनों रेड अलर्ट जारी क्यों नहीं किया। यह प्रदूषण पिछले दो दिन में खतरनाक स्तर तक पहुंच गया था। ब्यूरो ने कहा कि कमजोर ठंडी हवा के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार होगा लेकिन कल और बुधवार को वायु प्रदूषण का स्तर फिर से मध्यम या भारी हो जाएगा। इस आपातकालीन योजना के तहत, भारी प्रदूषण फैलाने वाले गैसोलीन वाहनों और निर्माण संबंधी कचरा ले जाने वाले ट्रकों का सड़कों पर परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। बीजिंग में प्रदूषण के स्तर के बारे में बताने वाले चार चरणीय अलर्ट हैं। इसमें रेड अलर्ट सबसे अधिक प्रदूषण की स्थिति में जारी किया जाता है। इसके बाद ऑरेंज, येलो और फिर ब्लू अलर्ट होते हैं।

इस्तांबुल: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने तुर्की के इस्तांबुल शहर में नववर्ष के मौके पर एक नाइट क्लब में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। हमलावर अब तक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। हमले में 39 लोग मारे गए थे। आतंकवाद रोधी पुलिस ने इस हमले के मामले में पहली बार गिरफ्तारियां की हैं। कल हुए इस हमले में मारे गए विदेशी नागरिकों के अधिकतर परिजन शवों की पहचान कर रहे हैं। मरने वालों में अधिकतर गैर तुर्क और मुख्यत: अरब से हैं। समाचार एजेंसी दोगान ने खबर दी है कि गोलीबारी के मामले में आठ संदिग्ध लोगों को आज हिरासत में लिया, लेकिन हमलावर से इनके संबंध होने का कोई संकेत नहीं मिला है। नया साल शुरू हुए सिर्फ 75 मिनट ही हुए थे कि इस्तांबुल के इस चमक दमक वाले आयोजन स्थल पर बंदूकधारी ने गोलियां बरसाकर कत्लेआम मचा दिया। तुर्की में बीते साल हुए एक और हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे और इसके लिए आईएस तथा कुर्द हमलावरों को जिम्मेदार ठहराया गया था। सोशल मीडिया पर जिहादी समूह की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘खिलाफत के लड़ाकों’ में से एक ने रेइना नाइट क्लब पर हमला किया था। इसमें मुस्लिम बहुल तुर्की पर ईसाइयों का नौकर होने का आरोप लगाया गया। संभवत: ऐसा पड़ोसी देश सीरिया एवं इराक में आईएस के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय संगठन के साथ तुर्की के गठबंधन के संदर्भ में किया गया।

बीजिंग: नए साल में भी बीजिंग पर जहरीली धुंध छाए रहने पर चीन ने भारी वायु प्रदूषण की स्थिति में जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट की अवधि तीन दिन के लिए और बढ़ा दी है। इस कारण अधिकारियों को पड़ोसी तियानजिन शहर में सैकड़ों उड़ानें रद्द करने के लिए विवश होना पड़ा है। बीजिंग नगर पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रदूषण स्तर के आधार पर ऑरेंज अलर्ट रेड अलर्ट के बाद दूसरे स्थान पर आता है। यह ऑरेंज अलर्ट मूल रूप से बीते शुक्रवार से कल तक लागू था लेकिन अब इसे बुधवार आधी रात तक हटाया नहीं जाएगा। इस बात की आलोचना की जा रही है कि बीजिंग ने भारी प्रदूषण स्तरों के बावजूद बीते दिनों रेड अलर्ट जारी क्यों नहीं किया। यह प्रदूषण पिछले दो दिन में खतरनाक स्तर तक पहुंच गया था। ब्यूरो ने कहा कि कमजोर ठंडी हवा के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार होगा लेकिन कल और बुधवार को वायु प्रदूषण का स्तर फिर से मध्यम या भारी हो जाएगा। इस आपातकालीन योजना के तहत, भारी प्रदूषण फैलाने वाले गैसोलीन वाहनों और निर्माण संबंधी कचरा ले जाने वाले ट्रकों का सड़कों पर परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। बीजिंग में प्रदूषण के स्तर के बारे में बताने वाले चार चरणीय अलर्ट हैं। इसमें रेड अलर्ट सबसे अधिक प्रदूषण की स्थिति में जारी किया जाता है। इसके बाद ऑरेंज, येलो और फिर ब्लू अलर्ट होते हैं। ऑरेंज अलर्ट का अर्थ है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार तीन दिन तक 200 से अधिक रहने वाला है। इसी बीच पड़ोसी शहर तियानजिन ने कल भारी स्मॉग के कारण दृश्यता के सीमित हो जाने के चलते सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख