ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

लंदन: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा अपने देश में एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप से उत्पन्न राजनयिक तनाव में बढ़ोतरी के बीच, ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने मंगलवार को कहा कि कई "चिंतित, क्रोधित और भयभीत सिख" हैं, जिन्होंने उनसे संपर्क किया है।

उन्होंने कहा कि कनाडा से आ रही रिपोर्टें चिंताजनक हैं। एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर ब्रिटिश लेबर सांसद ने पोस्ट किया, "कनाडा से चिंताजनक खबरें आ रही हैं। स्लो और उससे आगे के कई सिखों ने मुझसे संपर्क किया है, जो चिंतित, क्रोधित या भयभीत हैं। कनाडाई पीएम ट्रूडो ने कहा कि वे काम कर रहे हैं करीबी सहयोगियों के साथ, हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए यूके सरकार के संपर्क में हैं।"

कनाडाई पीएम ट्रूडो ने सोमवार को बड़ा आरोप लगाया कि खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंट थे।

ओटावा: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद भारत ने जवाबी कदम उठाया। इसके बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो डैमेज कंट्रोल मोड में आ गए हैं। जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कनाडाई संसद में दिए गए अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा, "कनाडा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े होने वाले 'एजेंटों' को लेकर भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहा है, लेकिन हम चाहते हैं कि नई दिल्ली इस मुद्दे को ठीक से हैंडल करे।"

जस्टिन ट्रूडो ने मीडिया से कहा, "भारत सरकार को इस मामले को बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है। हम ऐसा कर रहे हैं, हम उकसाने या इसे आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।" इससे पहले भारत ने कनाडाई सरकार के आरोपों को बेतुका बताकर सिरे से खारिज कर दिया था।

इसके साथ ही भारत सरकार ने देश में मौजूद कनाडा के सीनियर डिप्लोमैट को निकाल दिया है। उन्हें देश छोड़ने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है।

नई दिल्ली: कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने अक्टूबर में प्रस्तावित भारत के साथ अपने ट्रेड मिशन को स्थगित कर दिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। यह जी20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर चरमपंथी गतिविधियों को लेकर अपनाए गए सख्त रुख के कुछ ही दिनों बाद बढ़ते तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों को दर्शाता है।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मैरी एनजी के प्रवक्ता शांति कॉसेंटिनो ने बिना कोई कारण बताए कहा कि हम इस समय भारत के साथ आगामी ट्रेड मिशन को स्थगित कर रहे हैं।

जी20 में पीएम ने चरमपंथी गतिविधियों पर अपनाया सख्त रुख

नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन 2023 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विश्व नेताओं के साथ औपचारिक द्विपक्षीय बैठकें कीं। इस दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की और विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों पर चर्चा की।

मॉस्को: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन रूस में हैं। बुधवार को किम जोंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की द्विपक्षीय मुलाकात हुई। इस दौरान किम जोंग उन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस की लड़ाई का जिक्र करते हुए व्लादिमीर पुतिन और रूस को उत्तर कोरिया का पूरा समर्थन देने की पेशकश की। किम जोंग ने कहा, "रूस के साथ बेहतर रिश्ते हमारी प्राथमिकता है। रूस अपने संप्रभुता और देश की रक्षा के लिए जंग लड़ रहा है। हम साम्राज्यवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हमेशा रूस के साथ थे और रहेंगे।"

'अल जजीरा' की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्विपक्षीय बैठक सुदूरवर्ती पूर्वी क्षेत्र वोस्तोचनी कॉस्मोड्रोम में हुई। दोनों की बातचीत करीब चार से पांच घंटे तक चली। किम ने पुतिन को अपने सुरक्षा हितों की रक्षा की लड़ाई में हर संभव साथ का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि प्योंगयांग हमेशा साम्राज्यवाद विरोधी मोर्चे पर मॉस्को के साथ खड़ा रहेगा। किम जोंग उन ने कहा, "मुझे यकीन है कि रूस बुराई के खिलाफ जीतेगा।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख