ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दावा किया है कि इजराइल पर हमास के हमलों में मारे जाने वाले और बंधक बनाए गए लोगों में कई अमेरिकी शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमने बंधकों को लेकर कई रिपोर्टें देखी हैं. हम उन्हें वेरिफाई करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर कहीं भी किसी भी अमेरिकी को हिरासत में लिया गया है तो। उन्हें बचाना हमारी प्राथमिकता होगी।

हमास ने शनिवार (7 अक्टूबर) को इजराइल पर हमला कर दिया था। इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हमास के लड़ाकों ने कई नागरिकों और सैनिकों को बंधक बना लिया है।

गाजा पट्टी में शनिवार को शुरू की गई एयरस्ट्राइक रविवार को भी जारी रही है। इजराइली डिफेंस फोर्स ने गाजा पट्टी के आसपास रहने वाले नागरिकों को वहां से बाहर निकाला है। आईडीएफ ने बताया है कि अब तक गाजा पर 426 बार एयरस्ट्राइक की गई है, जिसमें से 10 ऐसे टावरों को निशाना बनाया गया है, जिनका इस्तेमाल हमास के जरिए किया जा रहा था।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इजराइल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। उन्होंने हमास के ‘‘आतंकवादी हमलों’’ के जवाब में इजराइल को ‘‘ठोस और अटूट’’ समर्थन देने का आह्वान किया।

फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को इजराइल में रॉकेट हमले शुरू किए, जिसमें कम से कम 250 लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया में आई खबरों में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए, जिसमें 230 से अधिक लोग मारे गए हैं।

अमेरिका ने इजरइाल के लिए समर्थन जुटाने और हमास के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के लिए एक बड़ा कूटनीतिक अभियान शुरू किया।

बाइडन ने शनिवार शाम को व्हाइट हाउस से कहा, ‘‘आतंकवादी हमलों के मद्देनजर इजराइल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। यह इजराइल के किसी भी शत्रु के लिए इन हमलों का फायदा उठाने का वक्त नहीं है। दुनिया देख रही है।’’

यरुशलम: फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास ने करीब 5 हजार रॉकेट इजराइल पर दागे थे। इज़राइल ने इस भीषण हमले का बदला लेने की कसम खाते हुए हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और हवाई हमले किए। दोनों ही तरफ से 500 से ज्यादा लोग अब तक मारे जा चुके हैं।

हमास के हमले के बाद इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का एलान कर दिया था। उन्होंने कहा कि उनका देश युद्ध में है और हमास को इस हमले की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, "इजरायल के नागरिकों, हम युद्ध में हैं। यह कोई ऑपरेशन और तनाव नहीं बल्कि युद्ध है और हम जीतेंगे। हमास को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।"

यहूदियों के त्योहार के दिन पूरे इजराइल में तेज़ सायरन बजने के साथ ही 5,000 से ज्यादा रॉकेट इज़राइल के आसमान में उड़ने लगे। देश के रक्षाबलों ने भी इसे हमास आतंकवादियों की घुसपैठ करार दिया। हमास को एक आतंकवादी गुट माना जाता है।

यरुशलम: इजराइल पर गाजा ने अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। मिल रही जानकारी के अनुसार हमास ने इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। हमास ने अपने हमले में इजराइल के कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है। इस हमले में करीब 40 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा जक्मी हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमास के कई आतंकी के इजराइल में घुसने की भी खबर सामने आई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर हमास चरमपंथियों के इजराइल में दाखिल होने की पुष्टि किसी ने अभी तक नहीं की है।

गाजा की तरफ से किए गए रॉकेट हमले के बाद इजराइल ने भी एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि हम युद्ध का सामना कर रहे हैं।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश युद्ध में है और इसके लिए हमास को अभूतपूर्व कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि इजरायल के नागरिकों, हम युद्ध में हैं। यह कोई ऑपरेशन नहीं है, कोई तनाव नहीं है- यह युद्ध है और हम जीतेंगे। हमास को अभूतपूर्व कीमत चुकानी पड़ेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख