ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई अहम बैठक में कई माइलस्टोन और कुछ बाधाएं देखी गईं, क्योंकि दोनों सुपर पावर इस बात पर सहमत हुईं कि एक-दूसरे से मुंह मोड़ना "कोई विकल्प नहीं।".

बाइडेन और शी चिनफिंग की मुलाकात फिलोली एस्टेट में हुई, जिसे 1980 के दशक के सोप ओपेरा "डायनेस्टी" की सेटिंग के रूप में जाना जाता है। उन्हें एस्टेट के बगीचे में टहलते, बातें करते और सहजता से मुस्कुराते हुए देखा गया।

शिखर सम्मेलन के नतीजे भी अनुकूल रहे, अमेरिका और चीन उच्चस्तरीय सैन्य संचार बहाल करने पर सहमत हुए। जो बाइडेन ने कहा, "इसी तरह से दुर्घटनाएं और गलतफहमियां होती हैं, इसलिए हम सीधे, खुली, स्पष्ट और सीधे बातचीत पर सहमत हुए हैं।"

दोनों नेता अमेरिका में नशीली दवाओं के ओवरडोज़ का मुख्य कारण, फेंटेनाइल की आपूर्ति से निपटने में सहयोग करने के लिए एक समझौते पर भी पहुंचे।

येरुशलम: गाजा में हमास से युद्ध के बीच इजरायली सेना बुधवार (15 नवंबर) को पहली बार सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा में दाखिल हुई, जहां नवजात समेत सैकड़ों लोग जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं। परिसर में इजरायली टैंक भी देखे गए।

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने अल शिफा अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट की है। एक अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को कपड़े उतारने तक मजबूर किया गया। इससे पहले करीब एक हफ्ते से इजरायली सेना अस्पतालों के बाहर हमास के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी। इजरायल का दावा है कि हमास ने यहां टनल बना रखे हैं और आम लोगों को शिल्ड की तरह इस्तेमाल करता है। वहीं अस्पताल और चरमपंथी संगठन इससे इंकार करते रहे हैं।

जिंदगी से जूझ रहे मरीजों में दहशत

अस्पताल के डायरेक्टर ने मीडिया से कहा कि इजरायली सेना के जवान इमरजेंसी और सर्जरी डिपार्टमेंट में भी दाखिल हुए। उन्होंने कहा कि बच्चे समेत मरीज डरे हुए हैं। वे चिल्ला रहे हैं। यह बहुत भयावह स्थिति है।

जेरूसलम: फिलिस्तीनी समूह हमास के इजारायल पर "आश्चर्यजनक" हमला करने और 500 से अधिक रॉकेट दागने की घटना के एक महीने बाद इजरायल के रक्षा मंत्री ने सोमवार को दावा किया कि हमास ने "गाजा में नियंत्रण खो दिया है।"

रक्षा मंत्री ने दावे के समर्थन में कोई सबूत दिए बिना कहा, "हमास ने गाजा पर नियंत्रण खो दिया है. आतंकवादी दक्षिण की ओर भाग रहे हैं। नागरिक हमास के ठिकानों को लूट रहे हैं।" इज़रायल के मुख्य टीवी स्टेशनों पर प्रसारित एक वीडियो में गैलेंट ने कहा, "उन्हें अब सरकार पर भरोसा नहीं है।"

इजरायल के ताजा आंकड़ों के अनुसार सात अक्टूबर को हमास के लड़ाकों द्वारा इजरायल से लगी सीमा से घुसपैठ करने के बाद अब तक का सबसे खूनी गाजा युद्ध छिड़ गया। इससे इजरायल में लगभग 1200 लोग मारे गए। इनमें ज्यादातर आम नागरिक थे और लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया गया।

नई दिल्ली: भारत के साथ कूटनीतिक टकराव के बीच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि अगर बड़े देश बिना किसी परिणाम के अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर सकते हैं, तो दुनिया सभी के लिए और अधिक खतरनाक" हो जाएग। ट्रूडो द्वारा भारतीय एजेंटों पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद से नई दिल्ली और ओटावा के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।

निज्जर की जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख और भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक था। भारत ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

कनाडा के पीएम देशव्यापी स्मार्ट ऊर्जा ग्रिड के शुभारंभ पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस सवाल का जवाब देते हुए कि क्या अमेरिका को कनाडा की ओर से भारत के साथ मामला उठाना चाहिए? उन्होंने कहा, "भारत सरकार के एजेंट कनाडाई नागरिकों की हत्या में शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख