ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

यरुशलम: इजरायल और हमास के बीच शांति की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। इजरायली सेना के विमान लगातार हमास के नियंत्रण वाले गाजा पट्टी पर बम बरसा रहे हैं। इस युद्ध को शनिवार (16 दिसंबर) को 71 दिन हो गए। युद्ध की वजह से मासूमों को जान गंवानी पड़ रही है। इजरायली सेना ने गलती से हमास की कैद में मौजूद 3 बंधकों की हत्या कर दी है। सेना को लगा कि वह खतरा हैं और उन्हें गोली मार दी गई। बंधकों की हत्या को लेकर इजरायल में बवाल मच गया है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे दुखद घटना करार दिया है। नाराज लोगों ने तेल अवीव में इजरायली सेना के हेडक्वाटर्स के बाहर प्रदर्शन किया है। वहीं, इजरायली सेना ने कहा है कि गाजा को दी जाने वाली मदद उसके इलाके से होकर जा सकती है। 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध के बाद ये पहला मौका है, जब फिलिस्तीनियों को भेजी जाने वाली मदद इजरायल के रास्ते उन तक पहुंचेगी।

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में फिलिस्तीन के मिशन ने कहा है कि इजरायल को अपने अवैध व्यवहार को लेकर नतीजे भुगतने का डर नहीं है।

काठमांडू: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पर गुरुवार को एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया। बता दें कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जब कार्यकर्ता विपक्षी नेता केपी शर्मा ओली को माला पहना रहे थे उसी समय एक व्यक्ति ने पूर्व प्रधानमंत्री पर थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए शारीरिक हमला करने वाले व्यक्ति को दबोच लिया।

एक व्यक्ति ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

एक प्रचार अभियान के दौरान केपी शर्मा ओली पर एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया। इस घटनाक्रम से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कोशी प्रांत के पुलिस डीआइजी राजेशनाथ बस्तोला के मुताबिक, आज एक प्रचार अभियान के दौरान एक व्यक्ति ने पूर्व पीएम और विपक्षी नेता केपी शर्मा ओली पर शारीरिक हमला करने की कोशिश की।

न्यूयॉर्क: इजरायल-हमास संघर्ष के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की आपात बैठक में गाजा में तत्काल युद्धविराम के लिए पेश किया गया प्रस्ताव पारित हो गया है। भारत समेत 153 देशों ने गाजा में युद्धविराम के पक्ष में मतदान किया। 10 सदस्यों ने इसका विरोध किया, जबकि 23 सदस्य अनुपस्थित रहे। युद्धविराम प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने वाले देशों अमेरिका, ऑस्ट्रिया, चेक रिपब्लिक, ग्वाटेमाला, इस्राइल, लाइबेरिया, माइक्रोनेशिया, नाउरू, पापुआ न्यू गिनी और परागुआ शामिल हैं।

इससे पहले, मिस्र के राजदूत अब्देल खालेक महमूद ने गाजा में युद्धविराम के लिए यूएन महासभा में प्रस्ताव पेश किया। मिस्र ने अपने प्रस्ताव में पिछले सप्ताह सुरक्षा परिषद में युद्धविराम के आह्वान पर अमेरिका के वीटो की निंदा की। महमूद ने कहा कि युद्धविराम के आह्वान में यह प्रस्ताव बहुत स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह मानवीय आधार पर युद्धविराम मसौदा प्रस्ताव के खिलाफ वीटो का गलत उपयोग किया गया था, जबकि इसे 100 से अधिक सदस्य देशों का समर्थन प्राप्त था।

इस्लामाबाद: भारत के सुप्रीम कोर्ट ने कल यानि सोमवार (11 दिसंबर) को आर्टिकल 370 को हटाने के फैसले को सही ठहराया है। इस फैसले के बाद से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। इस पर पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कई देश अब भारत के दुष्ट व्यवहार का प्रत्यक्ष अनुभव कर रहे हैं। भारत ने अपने सर्वोच्च न्यायालय के घरेलू अदालत के फैसले का इस्तेमाल करके शर्मनाक काम किया है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को नज़रअंदाज कर रहा है भारत

पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीर पर अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को खत्म करने के लिए गलत फैसले कर रहा है। वो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को साफतौर पर नजरअंदाज करने का काम कर रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख