ताज़ा खबरें
देश में लागू हुआ नया वक्फ कानून, अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
देश में लागू हुआ वक्फ कानून, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी: खड़गे
विधानसभा से पारित विधेयक राज्यपाल नहीं रोके रह सकते: सुप्रीम कोर्ट

भुवनेश्वर: ओडिशा के पुरी में ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) द्वारा बीएनआर होटल में रखे सदियों पुराने स्टीम लोकोमोटिव हेरिटेज की मरम्मत कर नया रूप दिया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल की में अपने ओडिशा दौरे के दौरान स्टीम लोकोमोटिव हेरिटेज के जीर्णोद्धार का निर्देश जारी किया था।

इसके बाद लोकोमोटिव के रखरखाव के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) से अनुमति मिलने के बाद ईसीओआर ने हेरिटेज स्टीम लोको के कुछ हिस्सों इंजन, छत और बॉयलर रूम की मरम्मत के लिए कदम उठाए। प्लेट्स की वेल्डिंग और नई लाईवरी लगाने पर पुराने इंजन को नया लुक मिला।

बीएनआर होटल का प्रबंधन आईआरसीटीसी के हाथ में है। गौरतलब है कि परलाखेमुंडी के महाराजा द्वारा आयातित, लोकोमोटिव परलाखेमुंडी लाइट रेलवे (पीएलआर) द्वारा चलाया जाता था। यह नौपाड़ा-गुनुपुर रेलवे खंड में पीएलआर के नैरो गेज पर चल रहा था।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पीएल क्लास के रूप में जाना जाने वाला परलाखेमुंडी इंजन 1904 में इंग्लैंड के केर, स्टुअर्ट एंड कंपनी द्वारा बनाया गया था। इंजन ‘पीएल-692’ का वजन 20 टन है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख