लखनऊ: लखनऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। सोमवार को लखनऊ में ढाई साल के बच्चे में कोरोना वायरस के पाए जाने की पुष्टि हुई है। उसकी रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे केजीएमयू में इलाज के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि इस बच्चे के दादा-दादी को पहले से ही कोरोना से संक्रमित हैं, डाक्टरों का कहना है बच्चे में उन्हीं से कोरोना का वायरस आया होगा। कनाडा से लखनऊ के गोमती नगर लौटी महिला डॉक्टर यहां सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इन्हीं की रिश्तेदार बुजुर्ग महिला को सांस लेने में दिक्कत के शिकायत के बाद जांच कराया गया। जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव मिलीं। 48 घंटे के भीतर उनके पति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब पोते में भी कोराेना पॉजिटिव मिलने के बाद यह परिवार का तीसरा सदस्य हो गया जिसे कोविड 19 ने अपनी जद में लिया है।
यूपी में लगातार बढ़ रहा है आंकड़ा
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 16 और नए मरीज मिले है।
सोमवार को लखनऊ स्थित केजीएमयू अस्पताल ने इन नए 16 मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि की। इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 295 तक पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को 44 नए करोना मरीज सामने आए थे।
12 घंटे में 490 पाॅजिटिव
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 490 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक 4067 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसमें से सक्रिय मामले 3666 हैं। वहीं, 292 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।