लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात से वापस लौटे लोगों की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। शनिवार को 40 और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टी हुई। इनमें से आगरा में 25, गोरखपुर में 6, नोएडा में 5 और बास्ती में 4 मरीज शामिल हैं। इन 40 मरीजों में 24 लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 219 हो गया है, जिसमें पश्चिमी यूपी में ही 139 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
हाथरस: चार जमातियों में कोरोना की पुष्टि
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र से पिछले दिनों पकड़े गए जमातियों में से चार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। चारों संक्रमितों को मुरसान के सरकारी चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं जिला प्रशासन इनकी ट्रैवल हिस्ट्री समेत तमाम जानकारियां जुटाने में लग गया है। दिल्ली के तबलीग़ी जमात से महाराजगंज लौटे 21 जमातियों में से छह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महाराजगंज जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने बताया कि 21 में से 17 जमातियों की रिपोर्ट आई है, जिनमें से छह संक्रमित हैं।
मिर्जापुर में दो नए मामले
मिर्जापुर जिले में दो जमातियों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी और ज्यादा सतर्क हो गए हैं। मिर्जापुर में इससे पहले तक कोई मरीज नहीं था।
प्रदेश सरकार ने बनाया 'यूपी कोविड-केयर फंड'
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए 'यूपी कोविड-केयर फंड' का निर्माण किया है साथ ही विधायकों व आमजन से योगदान करने की अपील की है। सीएम योगी ने कहा कि हम पीपीई किट्स, एन-95 मास्क और वेंटिलेटर निर्माण की योजना भी बना रहे हैं।
कोरोना से बचाव में जुटे सभी कर्मियों का बीमा कराएगी योगी सरकार
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में जुटे सभी कर्मचारियों का योगी सरकार बीमा कराएगी। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से जंग में प्रत्येक कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका है। केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी इस महामारी से बचाव में लगे प्रशासन, पुलिस और सभी फील्ड कर्मचारियों का बीमा कराएगी।
आजमगढ़ में राहत, 10 की रिपोर्ट निगेटिव
आजमगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर थोड़ी राहत भरी खबर है। जिला अस्पताल से जांच के लिए वाराणसी भेजे गए 22 सैंपल में से 10 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 12 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
उज्ज्वला लाभार्थियों को 10 अप्रैल से नि:शुल्क गैस सिलिंडर
अलीगढ़ जिला प्रशासन उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 10 अप्रैल से नि:शुल्क गैस सिलिंडर देने जा रहा है। वर्तमान में जनपद में उज्जवला योजना के 2,33,586 लाभार्थी हैं। इन सभी की सूची तैयार कर उन्हें जानकारी दी जा रही है कि वह संबंधित गैस एजेंसी से 10 अप्रैल से गैस लेना शुरू कर दें। एक माह के लिए यह सुविधा नि:शुल्क होगी।
मेरठ के पहले संक्रमित की हालत बिगड़ी
मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत नाजुक बताई जा रही है। मरीज की हालत बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टरों की टीम को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है। मरीज बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला है और 19 मार्च को महाराष्ट्र के अमरावती से लौटकर शास्त्रीनगर स्थित अपने ससुराल आया था।
योगी सरकार देगी 66 करोड़ खादी के मास्क, धोकर फिर पहने जा सकेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खादी से बने तीन परतों वाले 66 करोड़ विशेष मास्क के निर्माण के आदेश जारी किए हैं। यह मास्क धोने और बार-बार प्रयोग करने योग्य होंगे। गरीबों को यह मास्क नि:शुल्क दिए जाएंगे और अन्य लोगों के लिए यह उचित मूल्यों में उपलब्ध होंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने की उच्च स्तरीय बैठक
कोरोना महामारी के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करने और प्रदेश के वर्तमान हालातों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की।
कोरोना हेलमेट पहन कर लोगों को कर रहे जागरूक
मुरादाबाद निवासी विशेष पाल ने कोरोना वायरस की थीम के हेलमेट तैयार किए हैं, जिन्हें पहन कर वो लॉकडाउन के बीच सड़क पर दिखने वाले लोगों को जागरूक कर रहे हैं। विशेष कहते हैं कि मैं लोगों से सभी की सुरक्षा के लिए घरों में रहने की अपील करता हूं।
आगरा में 25 नए मामले आगरा
जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि आगरा में 25 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ आगरा में कोरोना के मरीजों की संख्या 45 पहुंच चुकी है। एक साथ 25 मरीजों की खबर ने हड़कंप मचा दिया है।