ताज़ा खबरें
यूपी: संभल में धूमधाम से मनाई गई होली, फिर पढ़ी गई जुमे की नमाज
महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब से भी बदतर है : संजय राउत

लखनऊ: 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दूसरे चरण (आठवें से चौदहवें दिन) में और सख्ती करने की बात कही है। दूसरे चरण में कंप्लीट लॉकडाउन का पालन किया जाएगा और सड़क पर पैदल चलने की भी मनाही होगी। वहीं, उल्लंघन करने वाले को पास के आश्रय गृह में तत्काल क्वारंटीन किया जाएगा।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मीडिया को बताया कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सड़कों के किनारे पैदल चलते लोगों को रोका जाए, उन्हें क्वारंटीन किया जाए और जांच के बाद आश्रयम केंद्रों में रखा जाए। ऐसे लोगों को 14 अप्रैल तक कहीं भी जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

मेडिकल इमरजेंसी के अलावा घरों से निकलने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख