ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब से भी बदतर है : संजय राउत

आजमगढ़: कोरोना वायरस को लेकर भ्रम फैलाने के आरोप में सिधारी थाने की पुलिस ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रमाकांत यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। डीआईजी के आदेश पर यह मुकदमा सिधारी थाने के उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र प्रसाद ने दर्ज कराया है। बसपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य बलिहारी बाबू के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर शुक्रवार को सपा जिला कार्यालय पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था।

स्वागत समारोह के समापन के बाद सपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान देश में कोरोना वायरस के फैलने के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी को छलावा बताते हुए कहा था कि सरकार अन्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटा कर देशवासियों को गुमराह कर रही है। जबकि अब तक देश में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा था कि अन्य देशों में भले ही कोरोना से मौत हो रही हो,मगर हिन्दुस्तान में इसका असर कहीं पर नहीं है।

केंद्र और प्रदेश सरकार ने कोरोना का भय दिखा कर लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। जबकि वहीं अयोध्या में दस लाख लोगों की भीड़ जुटाने का प्रयास किया किया जा रहा है।

सिधारी थाने के उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व सांसद रमाकांत यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 505,188,269,511व महामारी रोग अधिनियम -1897 की धारा तीन के तहत मुकदमा किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अंशुमान यदुवंशी ने बताया कि पूर्व सांसद पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख