रायबरेली: उन्नाव रेप कांड पीड़िता कार हादसे के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज गति से कार से टकराने वाला ट्रक सड़क के बीचो-बीच आ गया था। इसी वजह से कार और ट्रक में भीषण टक्कर हुई। जिसके चलते रेप पीड़िता की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रायबरेली जेल में बंद रेप पीड़िता के चाचा द्वारा हत्या की जताई गई आशंका के बाद सक्रिय हुई जिला पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेप पीड़िता की कार में टक्कर मारने वाला ट्रक घटना के वक्त सड़क के बीचोबीच तिरछा हो गया था।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह ट्रक तेज स्पीड में अचानक ब्रेक मारने की वजह से सड़क के बीचोबीच आया या साजिशन ट्रक को खड़ा किया गया। उधर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह का कहना है कि स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर यह सामने आ रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक रांग साइड में था। इस बिन्दु की भी गहनता से जांच की जा रही है। रविवार की रात से ही पुलिस कस्टडी में आए ट्रक चालक आशीष पाल और मालिक से पूछताछ बढ़ा दी गई है। इन दोनों के काल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं।
रविवार की दोपहर हुआ था हादसा
उन्नाव रेप कांड पीड़िता की कार को गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली-उन्नाव हाइवे पर कटोरा गांव के पास ट्रक ने टक्कर मारी थी। इस हादसे में रेप पीड़िता और उसके अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। रेप पीड़िता की चाची और मौसी हादसे में मारे गए थे। रेप पीड़िता अपने परिवार वालों और अधिवक्ता महेंद्र सिंह के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने आ रही थी। इसी बीच रायबरेली से 18 किलोमीटर पहले ही यह हादसा हो गया।