नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने काम में लापरवाही बरतने वाले कई केंद्रीय अधिकारियों को पिछले दिनों उनके पद से हटा दिया था। अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उन्हीं के रास्ते पर चल पड़े हैं। खबर है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के एक, और बिजली विभाग के दो अधिकारियों को काम में लापरवाही बरतने के कारण उनके पद से हटा दिया है। इसमें एसडीएम सदर महाराजगंज भी शामिल हैं। स्वास्थ्य अधिकारी गोरखपुर डिवीजन से जुड़े हैं जहां गत वर्षों में जापानी बुखार के चलते सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई थी।
हटाए गए अधिकारियों के अलावा, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज के सीएमओ और डिप्टी सीएमओ के कामकाज से भी असंतुष्टि जाहिर की गई है। इन अधिकारियों से उनके खराब प्रदर्शन के लिए जवाब मांगा गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा ट्विटर के माध्यम से साझा की गई है। दरअसल, पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर बीआरडी अस्पताल में गत वर्षों में जापानी बुखार के चलते सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई थी।
इस वर्ष जब बिहार में चमकी बुखार के कारण सैकडो़ं बच्चों की मौत का मामला सामने आया, तो सरकार की तरफ से अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में विशेष रूप से सतर्क रहने का आदेश दिया गया था। इस दौरान सरकार ने अधिकारियों के कामकाज पर निगरानी भी रखना शुरू कर दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ले रहे हैं।
खबर है कि रविवार को इसी क्रम में दोषी पाए गए अधिकारियों को उनके पदों से हटाने का निर्देश दिया गया है। सरकार को उम्मीद है कि यह बाकी अधिकारियों के लिए एक सबक होगा और इससे कामकाज में सुधार आएगा। मेडिकल विभाग के अधिकारी के अलावा पडरौना के दो एक्जीक्यूटिव इंजीनियरों को भी उनके पदों से हटाने का निर्देश जारी किया गया है।