आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में इनर रिंग रोड टोल पर इटावा सांसद राम शंकर कठेरिया के काफिले को रोकने पर विवाद में टोलकर्मियों से मारपीट और फायरिंग हुई। इसमें तीन लोग घायल हैं। टोल इंचार्ज ने सांसद के खिलाफ तहरीर दी है। सारी घटना सीसीटीवी में कैद है। शनिवार तड़के इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया नई दिल्ली से लौट रहे थे। तभी ये घटना हुई। टोल कर्मियों का कहना है कि उनके काफिले में पांच गाड़ी थी।
सांसद समर्थक एक साथ सभी गाड़ी निकालना चाहते थे। जबकि हमने कहा था कि एक एक करके गाड़ी निकाली जाए। इस बात पर ही सांसद और उनके समर्थकों गुस्सा हो गए और टोल कर्मियों से मारपीट की। आरोप है कि विरोध करने पर सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग भी की है। कर्मचारी के अनुसार मारपीट में उनके 3 साथी घायल हुए हैं।
थाना एत्मादपुर में तहरीर दी गई है।