ताज़ा खबरें
उत्तराखंड के माणा में बर्फ में दबे 32 लोगों को बचाया, अभी 25 लापता
आतिशी ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर अध्यक्ष को लिखा पत्र
असम चुनाव में कांग्रेस वोटर लिस्ट में बदलावों पर रखेगी पैनी नज़र
संभल की मस्जिद में अभी रंगाई पुताई नहीं होगी, हाई कोर्ट का फैसला

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रहे हैं। आपको बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतापगढ़ की रैली में कहा था कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती का तो फायदा उठा लिया, लेकिन अब बहन जी को समझ आ गया है कि सपा और कांग्रेस ने बहुत बड़ा खेल खेला है। अब बहन जी खुले आम कांग्रेस और नामदार की आलोचना करती है।

मायावती ने कहा कि हम देश में जनहित में खासकर भाजपा-आरएसएस वादी ताकतों को कमजोर करने के लिए यूपी में अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़ दी। उन्होंने कहा कि ताकि कांग्रेस के दोनों सर्वोच्च नेता दोनों सीटों से चुनाव लड़े और दोनों सीटें उलझकर ना रह जाए। फिर कहीं भाजपा इसका फायदा यूपी के बाहर कुछ ज्यादा ना उठा ले। इसका खास ध्यान में रखकर ही हमारे गठबंधन ने दोनों सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी थी।

उन्होंने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे गठबंधन का एक-एक वोट हर हालत में दोनों कांग्रेस नेताओं को मिलने वाला है।

मायावती ने कहा कि महागठबंधन को पूरी जनता का समर्थन मिल रहा है और जनता इस बार भाजपा को उखाड़ फेकेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन तोड़ने की कोशिश कर रही है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमने कांग्रेस से समझौता नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार गठबंधन को तोड़ने की कोशिश की है क्योंकि वह चुनाव हार रही है। उन्होंने कहा कि 23 मई को देश को निरंकुश व अहंकारी शासन से मुक्ति मिल जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा कि अभी तक के चरणों में जनता ने गठबंधन का समर्थन दिया है जिससे भाजपा बहुत परेशान है। उन्होंने कह कि यह गठबंधन सिर्फ केंद्र में नया प्रधानमंत्री व नई सरकार बनाने के लिए नहीं है बल्कि यूपी में भी भाजपा की सरकार को हटाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख