प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि बुआ और बबुआ का साथ सिर्फ 23 मई तक ही है। योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में हमसे मुकाबला करने उतरे लोगों का साथ सिर्फ 23 मई तक का है। 23 मई को बुआ बोलेंगी गुंडों का सरताज है बबुआ और बबुआ बोलेगा भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति है बुआ।”
उन्होंने कहा, “पिछले पांच वर्षों में देश में जो विकास कार्य हुए वो अभूतपूर्व हैं। भारत को दुनिया की महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए फिर एक बार मोदी सरकार।” मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के काम की आज न सिर्फ भारत के पड़ोसी देश बल्कि विश्व के दिग्गज नेता भी सराहना कर रहे हैं। इसके साथ ही देश के गरीब व पीड़ित को भी हर स्तर पर न्याय मिला है। इस दौरान उनके साथ मंच पर पीलीभीत से सांसद और सुल्तानपुर की प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी व प्रतापगढ़ से प्रत्याशी विधायक संगमलाल गुप्ता मौजूद रहे।
सपा ने मायावती को दिया धोखा: मोदी
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी ने बहन जी (मायावती) को धोखा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज (शनिवार को) यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, “कांग्रेस के नेता खुशी-खुशी समाजवादी पाटीर् की रैलियों में मंच साझा कर रहे हैं। मायावती खुलेआम कांग्रेस की आलोचना करती हैं, कांग्रेस को कोसती हैं। वहीं समाजवादी पार्टी कांग्रेस पर नरमी दिखाती है।” उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए दो धुर विरोधी दल गले मिले। इनकी दोस्ती में तो अब दम नहीं दिख रहा है। यहां पर समाजवादी पार्टी ने बहन जी को ऐसा धोखा दिया है, जो उन्हें समझ में नहीं आ रहा है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने ठान लिया है कि विकास के आगे उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है। इन महामिलावटी लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है कि अब चुनाव बचाने के लिए कौन सा खेल खेला जाए।