वाराणसी: पर्चा खारिज होने के बाद वाराणसी के नामांकन स्थल पर नारेबाजी करने, समर्थकों की भीड़ इकट्ठा करने के आरोप में बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने गुरुवार रात कैंट थाने में तेजबहादुर के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कैंट पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया।
कैंट इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जाएगी। इसके बाद तेज बहादुर दोषी पाये जाते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बुधवार की दोपहर में तीन बजे जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने तेज बहादुर के नामांकन को खारिज करने की घोषणा की थी।
इसके बाद तेज बहादुर के समर्थकों की भड़ी बैरिकेटिंग के पास जुट गई थी।