ताज़ा खबरें
उत्तराखंड के माणा में बर्फ में दबे 32 लोगों को बचाया, अभी 25 लापता
आतिशी ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर अध्यक्ष को लिखा पत्र
असम चुनाव में कांग्रेस वोटर लिस्ट में बदलावों पर रखेगी पैनी नज़र
संभल की मस्जिद में अभी रंगाई पुताई नहीं होगी, हाई कोर्ट का फैसला

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 'अच्छा होगा, अगर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को प्रधानमंत्री बनने का सम्मान मिले। वह देश के सबसे वरिष्ठ नेता हैं और इस पद पर बैठने के योग्य भी हैं, लेकिन मुझे लगता है, वह संभवत: प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं।' अखिलेश ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में मुलायम सिंह यादव के प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल होने के सवाल पर यह बात कही।

अखिलेश ने कहा कि सपा-बसपा रालोद गठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देना चाहता है। जब अंतिम नतीजे सामने आ जाएंगे, तब पार्टी प्रधानमंत्री पद के बारे में निर्णय करेगी कि क्या करना है। अखिलेश ने कहा कि वह लोकसभा में अपनी पार्टी की तादाद बढ़ाना चाहते हैं। यह भी चाहते हैं कि केंद्र की अगली सरकार के गठन में उत्तर प्रदेश का योगदान हो।

 

कांग्रेस के साथ जनता नहीं इसलिए कर रहे बहाना

अखिलेश ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के भाजपा को हराने के लिए कुछ जगह कमजोर प्रत्याशी देने संबंधी बयान को खारिज किया। उन्होंने कहा कांग्रेस ने हर सीट पर अपना सबसे मजबूत प्रत्याशी खड़ा किया है। सच यह है कि जनता कांग्रेस के साथ नहीं है, इसलिए बहाने बनाये जा रहे हैं। अखिलेश भाजपा व कांग्रेस ही एक-दूसरे की ए व बी टीम हैं। दोनों एक जैसे हैं। कांग्रेस ने ही भाजपा को सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करना सिखाया है।

क्या मोदी हार की आशंका से डर गये है?

वाराणसी से प्रत्याशी तेज बहादुर यादव का नामांकन रद होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार की आशंका से डर गए हैं। नामांकन रद होने को लोकतंत्र की हत्या का षडय़ंत्र ठहराते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था भी बद से बदतर होती जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख