ताज़ा खबरें
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

पीलीभीत: मेनका गांधी द्वारा कथित रूप से सांप्रदायिक टिप्पणी करने के लिए विवाद में फंसने के कुछ दिनों बाद ही उनके बेटे और पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी ने रविवार को एक बयान दिया। उनके बयान की चर्चा का विषय बन गया है। वरुण गांधी ने कहा कि अगर मुसलमान उन्हें वोट नहीं देंगे तो भी कोई समस्या नहीं।

रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा, “मैं अपने मुस्लिम भाइयों से सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं। अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे बहुत खुशी होगी। लेकिन अगर आप वोट नहीं भी देंगे तो भी कोई समस्या नहीं। आप तब भी अपने काम के लिए मेरे पास आ सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "लेकिन अगर आपके वोट चीनी की तरह मेरी चाय के साथ मिल जाते हैं, तो मेरी चाय मीठी हो जाएगी।"

वहीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने 12 अप्रैल को सुल्तानपुर में एक सार्वजनिक संबोधन में कहा था कि सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से उनकी जीत मुस्लिमों के समर्थन के साथ या उसके बिना निश्चित है। लेकिन मुस्लिम समुदाय को इस बात का एहसास होना चाहिए कि उन्हें अपना काम कराने के लिए भाजपा की जरूरत होगी अगर पार्टी सत्ता में आती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख