मुजफ्फरनगर: लश्कर ए तैयबा का कार्यकर्ता होने के आरोप में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए संदीप कुमार शर्मा की मां ने कहा है कि अगर उनका बेटा आतंकी है तो उसे दंडित किया जाए। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) के एक दल ने संदीप की मां पार्वती और एक अन्य रिश्तेदार रेखा से पूछताछ की थी, जिन्हें कल देर रात हिरासत से रिहा कर दिया गया। रिहा होने होने के बाद पार्वती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर मेरा बेटा आतंकी है तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए। उसकी हरकतों के कारण हमें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।’’ पार्वती और रेखा दोनों ही जिले में घरेलू सहायिका का काम करती हैं। पुलिस ने बताया कि संदीप वर्ष 2012 में जिले से चला गया था और उसने अपने परिवार से कहा था कि वह जम्मू में प्रतिमाह 12,000 रूपये कमा रहा है। वर्ष 2007 में उसके पिता की मौत हो गई थी। उसका भाई हरिद्वार में टैक्सी चालक है।
महिला पुलिस अधिकारियों को उसके आवास पर तैनात किया गया है, वे परिवार पर कड़ी नजर रख रही हैं।