ताज़ा खबरें
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार आधी रात में कुछ बड़े फैसले लिए. इस फैसले का ताजा शिकार बनी है पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तमाम समाजवादी योजनाएं. पहले बच्चों के स्कूल बैग और राशन कार्ड से अखिलेश यादव की तस्वीर हटाने का आदेश दिया गया और अब सभी सरकारी योजनाओं से 'समाजवादी' शब्द हटाने का योगी ने ऐलान किया है। योगी सरकार ने देर रात अफसरों के साथ बैठक कर बड़े फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और कई बड़े फैसले लिए। उनके बड़े फैसलों में जेवर एयरपोर्ट को मंजूरी और 24 घंटे बिजली देने का फैसला है। इसके अलावा राज्य की तमाम योजनाओं में अब मुख्यमंत्री का नाम जोड़ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस दिशा में तेजी से काम कराया जाए। यही नहीं पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना से समाजवादी शब्द हटा दिया जाएगा लेकिन इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे काम भी तेजी से पूरा कराया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट गौतमबुद्धनगर से सांसद व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का यह ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। हाल ही में महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ आकर मुलाकात की थी और इस कहा कि प्रोजेक्ट को बढ़ाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी को इसके लिए जमीन देना है।

जमीन न मिलने की वजह से यह परियोजना लटकी थी। दिल्ली एयरपोर्ट से जेवर स्थान की दूरी 88 किलोमीटर है। दिल्ली एयरपोर्ट की सहमति भी इसके लिए जरूरी होगी। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि यदि जेवर में एयरपोर्ट बन गया तो दिल्ली का काफी कुछ यातायात वहां शिफ्ट हो जाएगा। सीएम ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की परियोजनाओं के साथ ही अमृतसर-कोलकाता इण्ड्रस्टियल कॉरीडोर और दिल्ली-मुम्बई इण्ड्रस्टियल कारीडोर की भी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा), सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण जौनुपर (सीडा), लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली। प्रदेशीय इण्डस्ट्रियल एण्ड इन्वेन्टमेन्ट कारपोरेशन आफ यूपी लि (पिकप), उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम (यूपीएफसी) के सम्बन्ध में कहा कि इन्हें और प्रभावी बनाते हुए लाभ की स्थिति में लाने के प्रयास किए जाएं। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के प्रयास किए जाएं। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्टेट स्पिनिंग कम्पनी लि, उप्र वस्त्र निगम लि, उप्र स्टेट यार्न कम्पनी लि, उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल्स संघ लि के की बंद कंपनियों को खोला जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना जल्द शुरू होगी। इसमें अगले साल मार्च तक 25 हजार से अधिक युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 21 प्रतिशत अनुसूचित जाति जनजाति लाभार्थियों को भी लाभ दिया जाएगा। सवा लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य: मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लघु उद्योग विभाग के प्रजेंटेशन के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में कम से कम 1,19,000 रोजगार सृजन करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं तकनीकी उन्नयन, ब्याज उपादान योजना आदि के तहत रोजगार सृजन कराया जाए। उन्होंने कहा कि वाराणसी, गोरखपुर आदि में हस्तशिल्प केन्द्रों की स्थापना कराई जाए। योगी आदित्यनाथ ने अगले 100 दिनों में पांच लाख नए कनेक्शन करने के आदेश दिए हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए योगी सरकार ने अफसरों को एक प्रोजेक्ट बनाने को कहा है। 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का वादा किया है । 14 अप्रैल को पियूष गोयल के साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा की महत्वपूर्ण बैठक होगी। 2018 के अंत तक यूपी के हर घर में बिजली पहुंचने का संकल्प है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख