लखनऊ: ऑल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड गोहत्या पर रोक लगाने को लेकर जारी फतवों का पूरे देश में प्रचार करेगा। बोर्ड ने सती प्रथा की तर्ज पर देश से तीन तलाक की व्यवस्था खत्म करने की मांग भी सरकार से की। बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक में आज गौहत्या पर पूर्णतया रोक लगाने की मांग करते हुए फैसला हुआ कि बोर्ड गौकशी के खिलाफ पूर्व में जारी फतवों को पूरे देश में प्रचारित करेगा ताकि गलतफहमियां दूर हो सकें। अब्बास ने बताया कि गौहत्या के खिलाफ इराक से आयतुल्ला बशीर नजफी का हाल में फतवा आया है। उसके बारे में हिन्दुस्तान की अवाम को बताया जाएगा। बैठक में पारित प्रस्ताव में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मसले का हल बातचीत से निकालने की अपील की गई। प्रस्ताव में सरकार से तीन तलाक खत्म करने की मांग करते हुए कहा गया कि जिस तरह सती प्रथा के खात्मे के लिये कानून बना था, उसी तरह तीन तलाक का रिवाज बंद होना चाहिए। प्रस्ताव में शिया मुसलमानों की आर्थिक, सामाजिक तथा शैक्षणिक स्थिति के आकलन के लिए सच्चर समिति की तरह एक अलग समिति बनाने की मांग की गई। इसमें सरकार से मांग की गई कि मदरसा बोर्ड के गठन के समय शिया मुसलमानों को भी उनकी आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व दिया जाए। हज कमेटी के जरिये जो शिया मुसलमान हज करने जाते हैं।
उनके लिये हज के दौरान शिया मोअल्लिम की व्यवस्था की जाए। बोर्ड ने मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार में शिया समुदाय के मोहसिन रजा को मंत्री पद दिए जाने पर शुक्रिया भी अदा किया।