ताज़ा खबरें
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने योगी कैबिनेट द्वारा किसानों की कर्ज माफी के फैसले को किसानों के साथ धोखा बताया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि वादा पूर्ण क़र्ज़ माफ़ी का था, किसी सीमा का नहीं। एक लाख की सीमा से करोड़ों किसान ठगा सा महसूस कर रहे है। ये गरीब किसानों के साथ धोखा है। गौरतलब है कि यूपी की भाजपा सरकार ने मंगलवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के लघु एवं सीमांत किसानों का ऋण माफ करने का बड़ा फैसला किया है। इसके तहत एक लाख रुपये तक के फसली ऋण को माफ कर दिया गया है। इससे सरकार पर 30729 करोड़ रुपये का व्ययभार पड़ेगा। इसके अलावा गरीबी अथवा अन्य कारणों से बैंकों का ऋण न चुकता कर पाने वाले किसानों का करीब 5630 करोड़ रुपये भी माफ किया गया है।

इस फैसले से करीब 2.17 करोड़ किसानों को लाभ होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख