ताज़ा खबरें
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस

गोरखपुर: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले प्रदेश के मूल निवासी श्रद्धालुओं को एक लाख रुपये का आर्थिक अनुदान दिए जाने की घोषणा की है। राज्य सरकार से मिलने वाला यह आर्थिक अनुदान अभी तक 50 हजार रुपये था, जिसे शनिवार को मुख्यमंत्री ने बढ़ाकर एक लाख रुपये करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र पहुंचे आदत्यिनाथ योगी का यहां की जनता ने जोरदार स्वागत किया। सीएम योगी हवाई अड्डे से सीधे महाराणा प्रताप कॉलेज पहुंचे जहां उनके स्वागत समारोह में जयश्री राम, वन्दे मातरम और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगे। समारोह के बाद योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर परिसर के बाहर योगी के समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। योगी आदित्यनाथ ने एमपी इंटर कालेज मैदान में जनता को वंदे मातरम कहकर संबोधित करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि यह नागरिक अभिनंदन मेरा नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ की जनता का अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि जनादेश का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 15 साल में जो विकास नहीं हुआ, वह अब होगा। उन्होंने कहा कि हमें यूपी की जनता के सपनों को साकार करना है। उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने खुद खाद्य फैक्ट्री और एम्स की नींव रखी।

उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह पद नहीं है बल्कि ये कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सबका विकास होगा। किसी का भी तुष्टिकरण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विकास की राह जो हमें दिखाई है, वह वास्तविकता में बदलेगी। बीजेपी के संकल्प पत्र में कई गई हर बात को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का राज कायम करने में जनता की मदद चाहिए। पीएम मोदी और अमित शाह ने प्रदेश की 22 करोड़ की जनता का सेवा का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रियों को राज्य सरकार एक लाख का अनुदान देगी। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद में से कहीं कैलाश मानसरोवर केंद्र बनेगा जहां से श्रद्धालु आगे की यात्रा बढ़ा सकेंगे। इससे पहले एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी का जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से एमपी इंटर कालेज मैदान करीब छह किलोमीटर के रास्ते में कम से कम एक दर्जन स्थानों पर सीएम के स्वागत की तैयारी की गई थी। आजादी के बाद से राजस्व ग्राम के लिए संघर्ष कर रहे गोरखपुर और महराजगंज के 23 वनटांगियां परिवारों के सदस्य सीएम के पुराने भक्त हैं। पिछले कई सालों से गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में योगी अपनी हर दिवाली उनके बीच मनाते हैं। कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, पैडलेंगज से होते हुए एमपी इंटर कालेज तक कई स्थानों पर सीएम के स्वागत की जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। एमपी इंटर कालेज मैदान में नागरिकों द्वारा उनका अभिनंदन किया जाना है। योगी यहां बने मंच से जनता को सम्बोधित भी कर सकते हैं। वह करीब साढ़े सात बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। जहां गोरक्षपीठ के कर्मचारियों और पुजारियों द्वारा स्वागत के बाद मुख्य मंदिन में वह हवन-पूजन करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख