ताज़ा खबरें
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस

भदोही: यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए अंतिम चुनावी सभा करने भदोही पहुंची डिंपल यादव ने पीएम मोदी के रोड शो पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को वाराणसी में तीन तीन रोड शो करने पड़े। लेकिन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का रोड शो ऐतिहासिक रहा। पीयूष गोयल पर बोलते हुए कहा कि वे होटल पर पीसी करने गए थे और अपने होटल की बिजली खुद ही गायब करा दी। अगल-बगल के घरों में बिजली आ रही थी। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था अन्य प्रदेशों के मुकाबले काफी बेहतर है। विपक्ष वाले झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं। यही उनके कारनामे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर गरीब परिवार के घरों में स्मार्टफोन पहुंचाने का काम करेंगे। इससे गरीबों को पता चले कि सरकार कौन कौन सी योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि एक गुजराती भाई हैं, वो अखिलेश बाबू-अखिलेश बाबू करते रहते हैं, इसलिए बाहर काली रंग की गाड़ी खड़ी की गई है। वे श्मशान-कब्रिस्तान पर आ गए हैं। वहीं, इनके मंत्री जब भी मंचों पर खड़े होते हैं तो झूठ बोलते हैं।

उन्होंने आदित्यनाथ पर बिना नाम लिए प्रहार करते हुए कहा कि एक बाबाजी हैं, अखिलेश भैया ने उनसे बिजली का तार पकड़ने के लिए कहा था लेकिन अभी तक उन्होंने तार नहीं पकड़ा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख