ताज़ा खबरें
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस

लखनऊ: केंद्रीय चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नोटिस जारी किया है। आयोग ने 4 मार्च को भदोही की चुनावी सभा में अखिलेश यादव द्वारा दिए भाषण के कुछ अंशों को आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के खिलाफ मानते हुए यह नोटिस जारी किया है। आयोग ने यादव को निर्देश दिए हैं कि वह मंगलवार सात मार्च को शाम पांच बजे तक इस बाबत अपना स्पष्टीकरण आयोग के समक्ष पेश करें और बताएं कि क्यों न इस मामले में उनके खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई की जाए। चार मार्च को भदोही ज्ञानपुर में स्थित विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव द्वारा दिए गए भाषण के आपत्तिजनक अंशों की रिकार्डिंग मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने चुनाव आयोग को भेजी थी। इस भाषण में अखिलेश ने कहा था...‘सुना है कि बहुत पैसा बंट रहा है, पैसा भी रख लेना और साइकिल को याद रखना।’

चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव के इन शब्दों को वोटरों को वोट के बदले धन लेने के लिए उकसाने वाला करार देते हुए इसे आईपीसी की धारा 171 ई. और जनप्रतिनिधत्व कानून 1951 के अनुच्छेद 123 (1) के प्रावधानों का उल्लंघन माना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख