लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि बीजेपी यूपी चुनाव में 2019 का सपना देख रही थी। लेकिन उनका सपना बसपा ने तोड़ दिया है। वे इस बार यूपी चुनाव में हारने जा रही है। बसपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जैसे वह अघोषित तौर पर मुख्यमंत्री के प्रत्याशी हों। उन्होंने कहा कि पीएम का रोड शो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। पीएम ने नियम कायदों को ताक पर रखकर वाराणसी में रोड शो किया है। उन्होंने किसी सीएम उम्मीदवार की तरह रोड शो किया है। वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री वाराणसी में घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। नोटबंदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम कहते हैं कि उन्होंने गरीबी देखी है। उन्होंने अपना बचपन गरीबी में जिया है लेकिन मैं कहती हूं कि यदि पीएम ने गरीबी में जीवन व्यतीत किया है तो कैसे नोटबंदी जैसा अपरिपक्व फैसला ले सकते हैं। इससे कई लोग बेरोजगार हो गए।
वहीं, मायावती ने हाल ही में बढ़ाए गए रसोई गैस के दामों को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा।