लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बनारस की जनता ने बगैर बोले ही पीएम मोदी के पौने तीन वर्ष के झूठ का जवाब दे दिया है। यही वजह है कि उन्हें वाराणसी में दूसरे दिन रोड शो करना पड़ा है। कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो प्रत्येक जिले में नि:शुल्क कोचिंग खोले जाएंगे ताकि गरीब बच्चों को उनकी क्षमता के हिसाब से प्रशिक्षित किया जा सके। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रविवार को जौनपुर, सोनभद्र और मिर्जापुर जिलों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। राहुल ने भाषण की शुरुआत पुराने डीजल वाहन को स्टार्ट करने में लगे हीटर बटन से की। कहा कि पहले इंजन को स्टार्ट करने के लिए जब बटन दबाया जाता था तो वह रुक-रुककर बहुत देर बाद स्टार्ट होता था। वैसे ही मोदी हैं। वाराणसी की जनता ने उन्हें रुक-रुककर रोड शो करने के लिए मजबूर कर दिया है। पूरे भाषण में वह भाजपा और बसपा पर बरसे। कहा कि मोदी ने 50 परिवारों में 1.40 लाख करोड़ दिए हैं। सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो पीएम मोदी ने जितना पैसा अमीरों को दिया है उतना धन हम बेरोजगार युवाओं को देकर रोजगार बढ़ाएंगे और लघु उद्योग के लिए 20 लाख तक बैंकों से ऋण दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार बनी तो यूपी में जिलों में लघु उद्योग लगाए जाएंगे ताकि जौनपुर का इत्र, लखनऊ का आम, मुरादाबाद का ब्रास, प्रतापगढ़ का आंवला और यूपी में बना फोन विदेश में दिखे।
कांग्रेस से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों और गरीबों का दुख-दर्द न समझने का आरोप लगाया। कहा कि बात गरीबों की करते हैं और कर्ज देश के सबसे बड़े 50 पूंजीपतियों का माफ करते हैं। ढाई वर्ष हो गए पर देश की तस्वीर बदलने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ भी नहीं कर पाए। राहुल ने कहा कि मोदी रिश्ता बनाने में माहिर हैं। पहले रिश्ता बनाते हैं फिर धोखा भी देते हैं। प्रधानमंत्री ने बनारस और मां गंगा से रिश्ता बनाया और गंगा की सफाई कराना ही भूल गए। युवाओं को रोजगार भी नहीं दिए। हम किसानों का कर्ज माफ करना चाहते हैं और मोदी देश के पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर रहे हैं। विजय माल्या 1200 करोड़ लेकर विदेश भाग गए। मोदी के जुमले को रोकना होगा। उन्होंने जनता से सवाल किया कि आप लोगों ने फिल्म देखी होगी। फिल्म के नायक और निर्माता, निर्देशक अलग-अलग होते हैं, पर मोदी की फिल्म में सभी भूमिकाएं केवल मोदी ही निभा रहे हैं। वहीं नायक, वहीं निर्माता और निर्देशक भी हैं। उन्होंने वाराणसी में भोजपुरी फिल्म सिटी बनाने का वादा किया था पर वह भी पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि मोदी ने मनरेगा का लोकसभा में मजाक उड़ाया, लेकिन उन्हें शायद यह पता नहीं है कि मनरेगा से लाखों गरीबों के घर का चूल्हा जल रहा है और मोदी चाहते हैं कि गरीबों के घरों का चूल्हा बुझ जाए। हमने ऐसा नहीं होने दिया। इसी का परिणाम है कि मनरेगा में केंद्र सरकार को मजबूरन बजट देना पड़ा। राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस और सपा की सरकार बनेगी तो किसानों का कर्ज माफ होगा। मनरेगा में कार्य करने वाली महिलाओं को अधिक पारिश्रमिक दिया जाएगा। स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर रणनीति तय की जाएगी। प्रदेश के ऐसे कई जिले हैं जहां से विभिन्न वस्तुओं का उत्पादन होता है। हमारा प्रयास होगा कि सभी जिलों में फैक्टरी स्थापित करके उन वस्तुओं का उत्पादन किया जाए। जिससे जहां लोगों की गरीबी दूर होगी। वहीं युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में मदद मिलेगी।